उदयन कहां का शासक था?

उत्तर : वत्स,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?

उत्तर : उदयिन,
44th BPSC (Pre)2000

   

सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर किस राजवंश का शासन था?

उत्तर : नंद,
IAS (Pre)2000

   

मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?

उत्तर : धनानंद,
44th BPSC (Pre)2000

   

प्रसेनजित का संबंध था

उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

अजातशत्रु का संबंध था

उत्तर : मगध से,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

भारत में सिकंदर की सफलता का कारण क्या था

उत्तर : उस समय भारत में कोई केेंद्रीय सत्ता नहीं थी; उसकी फौज बेहतर थी; उसे देशद्रोही शासकों से सहायता मिली,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Pre)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है

उत्तर : प्राकृत,
44th BPSC (Pre)2000

   

उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है

उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)2000

   

भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान किसकी उपज थी

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क की,
IAS (Pre)2000

   

भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधीजी ने माउंटबेटन के लिए क्या विकल्प दिया था?

उत्तर : जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें,
IAS (Pre)2000

   

तेरहताली लोकनृत्य है

उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

संगीत यंत्र सितार मिश्रण है

उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)2000

   

‘महाभारत’ सीरियल के निर्माता कौन थे?

उत्तर : बी.आर. चोपड़ा,
MPPCS (Pre)2000

   1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी एक विशिष्ट-प्रावधान नहीं है?

उत्तर : केंद्र में साथ ही साथ राज्यों में द्वैध शासन,
IAS (Pre)2000

   

‘विवाह’, ‘विवाह विच्छेद’ और ‘गोद लेना’ संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं

उत्तर : सूची II - समवर्ती सूची में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2000

   

बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई

उत्तर : कुषाणकाल में,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2000

   

कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?

उत्तर : जोनराज एवं श्रीवर,
UPPCS (Pre)2000

   

‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है?

उत्तर : कालिदास,
MPPCS (Pre)2000

   

किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?

उत्तर : महमूद गजनवी ,
UPPCS (Pre)2000

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी

उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
44th BPSC (Pre)2000

   

इक्ता का प्रचलन करवाया

उत्तर : दिल्ली के सुल्तानों ,
IAS (Pre)2000

   

जागीर व्यवस्था की शुरूआत की

उत्तर : मुगल काल में ,
IAS (Pre)2000

   

अमरम व्यवस्था की शुरूआत हुई

उत्तर : विजयनगर के शासकों ने, ,
IAS (Pre)2000

   

मोकासा व्यवस्था संबंधित है

उत्तर : मराठो से ,
IAS (Pre)2000

   

खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ

उत्तर : 300,
MPPCS (Pre)2000

   

कांग्रेस के दसवें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : अल्फ्रेड वेब (1894),
IAS (Pre)2000

   

अध्यक्षीय संबोधन के समय (1925 कानपुर में किस) कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
IAS (Pre)2000

   

शंभाजी के बाद मराठा शासन को किसने सरल और कारगर बनाया?

उत्तर : बालाजी विश्वनाथ, ,
IAS (Pre)2000

   

कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?

उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)2000
UPRO/ARO (Pre)2014

   

किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?

उत्तर : शाह आलम द्वितीय,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?

उत्तर : बहादुर शाह जफर,
MPPCS (Pre)2000

   

स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?

उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)2000

   

सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?

उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)2000

   

बंगाल का विभाजन कब किया गया?

उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)2000

   

किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?

उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?

उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)2000

   

ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?

उत्तर : 1912 ,
44th BPSC (Pre)2000

   

"इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिंदुओं से भिड़ा नहीं पाए।" कौन-सी एक घटना से एचिंसन के इस कथन का संबंध है?

उत्तर : खिलाफत और असहयोग आंदोलन (1919-22),
IAS (Pre)2000

   

किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?

उत्तर : सआदत खां,
MPPCS (Pre)2000

Showing 8,681-8,720 of 11,781 items.