क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था

उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)2005

   

भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है

उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)2005

   

योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।

उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (R.I.)2014

   

गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।

उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

बेसल-II संबंधित है

उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)2005

   

निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।

उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)2005

   

चीन की मुद्रा है

उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

येन किस देश की मुद्रा है?

उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां

उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)2005

   

‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है

उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)2005

   

असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है

उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)2005

   

केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है

उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)2005

   

‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre) 2005

   

संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है

उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

निगम की आय से संबंधित नहीं है

उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)2005

   

कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?

उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)2005

   

परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?

उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2009

   

लम्बाई की न्यूनतम इकाई है

उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)2005

   

ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है?

उत्तर :

सिलिकॉन

,
MPPCS (Pre)2005

   

सोने को घोला जा सकता है

उत्तर :

अम्लराज में

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

उत्तर :

पारा

,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2014

   

एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?

उत्तर :

बाक्साइट

,
MPPCS (Pre)2005

   

टांका एक मिश्र धातु है

उत्तर :

टिन तथा सीसे की

,
UPPCS (Pre)2005

   

पीतल मिश्र धातु है

उत्तर :

तांबा एवं जस्ता

,
47th BPSC (Pre) 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

लोलक की कालावधि (Time-Period)

उत्तर :

लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?

उत्तर :

पानी

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि

उत्तर :

पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।

,
UPPCS (Pre)2005

   

गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री किसे प्रतिबिम्बित करती है?

उत्तर :

हड़प्पा संस्कृति

,
UPPCS (Mains)2005

   

पानी की स्थायी कठोरता के लिए कौन उत्तरदायी है

उत्तर :

कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

जल के लिए PH मान होता है

उत्तर :

लगभग 7

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

अशुद्ध जल से बड़ी मात्र में पेयजल तैयार किया जाता है

उत्तर :

निर्लवणीकरण (Desalination) द्वारा

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है

उत्तर :

390-780 nm के बीच

,
UPPCS (Mains)2005

   

टयूब लाइट में निम्न ताप पर कौन-सी गैस भरी जाती है?

उत्तर :

नियॉन और पारद वाष्प

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

किसी तारे का रंग दर्शाता है

उत्तर :

उसका ताप

,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2008

   

सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है

उत्तर :

बैंगनी

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005
UPRO/ARO (Mains)2014

   

उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Pre)2005

   

उ.प्र. में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी

उत्तर : 1991-2001 के मध्य,
UPPCS (Mains)2005

   

1991-2001 के दौरान उ.प्र. में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई

उत्तर : 16.7,
UPPCS (Pre)2005

   

अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है

उत्तर :

काला

,
UPPCS (Mains)2005

   

प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है

उत्तर :

एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है

,
47th BPSC (Pre) 2005

Showing 6,881-6,920 of 11,781 items.