कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्यस के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : डाक्लोफिनेक सोडियम ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

रामसर सम्मेलन संरक्षण से संबंधित था।

उत्तर : नम भूमि के,
UPPCS (Mains)2008

   

गंगा नदी में बी-ओ-डी- सर्वाधिक मात्र में पाया जाता है

उत्तर : कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ,
UPPCS (Mains)2008

   

क्षय होने में अधिक समय लगता है

उत्तर : प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)2008

   

सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है

उत्तर : केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)2008

   

पांच मौसमों का बाग स्थित है

उत्तर : महरौली के समीप ,
UPPCS (Mains)2008

   

तमिलनाडु का पक्षी विहार स्थित है

उत्तर : कारीकिली में ,
UPPCS (Mains)2008

   

भितरकणिका को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है, अवस्थित है

उत्तर : ओडिशा में ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत के कुल क्षेत्रफल में सघन वनावरण का प्रतिशत है।

उत्तर : 12.37 (वन रिर्पोट, 2017),
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है।

उत्तर : गुजरात (वन रिर्पोर्ट, 2017),
UPPCS (Mains)2008

   

सदाबहार फल वृक्ष है

उत्तर : लोकाट,
UPPCS (Pre)2008

   

मगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है।

उत्तर : विभिन्न वन्य जंतुओं की जनसंख्या के आंकलन के लिए,
UPPCS (Mains)2008

   

भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है।

उत्तर : देहरादून,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं।

उत्तर : 7.28 प्रतिशत,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है

उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)2008

   

उ.प्र. में खरीफ फसल की बुआई कब होती है?

उत्तर : जून-जुलाई के दौरान,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में उत्तरप्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक हैवह है

उत्तर : खाद्यान्न,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

भारत में उत्तरप्रदेश का द्वितीय स्थान हैकिसके उत्पादन में

उत्तर : धान के,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

किन फसल समूहों के उत्पादन में उत्तरप्रदेश संपूर्ण देश में अग्रणी है

उत्तर :

गेहूं, आलू, गन्ना

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है

उत्तर :

टारटेरिक अम्ल

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि

उत्तर :

वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?

उत्तर :

एथिलीन ग्लाइकॉल

,
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?

उत्तर :

हाइड्राइड

,
UPPCS (Pre)2008

   

उत्तर-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षीलेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तरप्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित ह

उत्तर : नोएडा एवं बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?

उत्तर :

20% आर्द्रता, 60% तापक्रम

,
UPPCS (Pre)2008

   

‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है

उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)2008

   

इन्टोमॉलॉजी

उत्तर :

कीटों का अध्ययन

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि

उत्तर :

पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है

,
MPPCS (Pre)2008

   

एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा

उत्तर :

दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।

उत्तर :

जेनेन्टोलॉजी

,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Mains)2014

   

बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि

उत्तर :

बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है

उत्तर :

नील हरित शैवाल

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?

उत्तर :

ध्वनि

,
MPPCS (Pre)2008

   

मैमथ पूर्वज है

उत्तर :

हाथी का

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है

उत्तर :

सरीसृप व पक्षी

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है

उत्तर :

नाइट्रोजन > जल > इस्पात

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

ध्वनि का वेग अधिकतम होता है

उत्तर :

धाुत में

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

समुद्री घोड़ा है

उत्तर :

एक मछली

,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

उत्तर-प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), स्थापित किया गया है

उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है

उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)2008

Showing 5,281-5,320 of 11,781 items.