संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्तीय सम्मेलन जिसमें (IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः कहा जाता है।

उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश करने की सिफारिश की

उत्तर : सी. रंगराजन समीति,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

आर. जे. चैलैया किस विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष थे?

उत्तर : कर सुधार ,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

बाह्य ऋण और घटकों के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है।

उत्तर : कम ऋणी देशों के रूप में,
UPPCS (Mains)2009

   

अनुषंगी लाभ कर, ब्याज कर तथा प्रतिभूति लेन-देन कर है

उत्तर : प्रत्यक्ष कर,
UPPCS (Pre)2009

   

भूमि विकास बैंक भाग है

उत्तर : सहकारी साख संरचना का,
UPPCS (Mains)2008

   

केन्द्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है

उत्तर : जनपद स्तर पर,
UPPCS (Mains)2008

   

उद्योगो में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है

उत्तर : आबिद हुसैन समिति,
MPPCS (Pre)2008

   

भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए, जो अवसर मिले हुए हैं, वह किस क्षेत्र में है?

उत्तर : पर्यटन, चिकित्सा संरक्षण, परिधान, चमड़े का सामान। ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

क्राइसेल Credit Rating Information Services of India Limited -(CRISIL) क्या करती है?

उत्तर : कंपनी का साख मूल्यांकन (मुख्यालय = मुंबई) स्थापना वर्ष = 1987 ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

आयात-निर्यात बैंक (Exim bank) का गठन भारत में किस वर्ष में हुआ?

उत्तर : 1982 में ,
UPPCS (Mains)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

लघु उद्योगों की समस्या नहीं है

उत्तर : हड़ताल एवं तालाबंदी,
UPPCS (Pre)2008

   

भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है

उत्तर : क्रिसिल, केयर, इक्रा,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ है

उत्तर : कुटीर उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

गैस अथॅारिटी भारत लिमिटेड ने पाइप लाइनें बिछाने हेतु 8000 करोड़ का प्रावधान किया है

उत्तर : विजयवाड़ा से विजयपुर तक,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में उदारीकरण की नीति, जिस वर्ष अपनाई गयी, वह था

उत्तर : वर्ष 1991,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

जिस वर्ष सरकारी उद्यमों में विनिवेश प्रारंभ हुआ वह था

उत्तर : वर्ष 1991-92,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

हेल (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) उत्पादन से संबंधित है

उत्तर : वायुयानों के,
UPPCS (Pre)2008

   

नवरत्न का विचार संबंधित है

उत्तर : सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम नवरत्न चुने जाने हेतु संस्था को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना आवश्यक है, 1000 करोड़ रुपये/नेट संपत्ति का 15% किसी एक प्रोजेक्ट में निवेश की छूट,
UPPCS (Pre)2008

   

11वीं पंचवर्षीय योजना के दिशा-निर्देश पत्र का प्रकरण रहा है

उत्तर : तीव्र तथा समावेशी विकास की ओर ,
UPPCS (Mains)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

यूरो मुद्रा किस वर्ष प्रारंभ की गई?

उत्तर : 1 जनवरी, 1999 ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की स्थापना की गई है

उत्तर : आधारभूत सरंचनात्मक निर्माण एवं भारी उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

भारतीय रूपया पूर्णतः परिवर्तनीय है।

उत्तर : भुगतान शेष के चालू खाते के संबंध ,
Uttarakhand PCS (Pre)2008

   

भारत सरकार की सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है

उत्तर : धातु और खनिज व्यापार निगम लिमिटेड (MMTC Ltd.) 26 सितंबर, 1963 में स्थापित,
UPPCS (Mains)2008

   

एकल व्यापारी कंपनी के दायित्व होते हैं

उत्तर : असीमित,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

साझेदारी व्यापारिक फर्म में किस प्रकार का संबंध प्रभावी रहता है?

उत्तर : संविदात्मक संबंध,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया, वह था।

उत्तर : वर्ष, 1949 ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

कमजोर वर्ग से संबंधित समूह की उन्नति हेतु स्थापित श्रेष्ठ संस्था हो सकती है

उत्तर : सहकारी संगठन,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

रोजगार की दृष्टि से उत्तर-प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है

उत्तर : हथकरघा,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

उ.प्र. में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है

उत्तर : उ.प्र. लघु उद्योग निगम, उ.प्र. वित्तीय निगम, उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम ,
UPPCS (Pre)2008

   

औद्योगिक विकास की दृष्टि से उ.प्र. का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ

उत्तर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

जोखिम उठाने वाली अधिकांश संस्थाएं किस श्रेणी से संबंधित है?

उत्तर : सार्वजनिक सीमित कंपनी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है, कि

उत्तर : आयात मंहगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है।

उत्तर : व्यापार शेष को ठीक करने के लिए ,
UPPCS (Mains)2008

   

राष्ट्रीय विकास परिषद मुख्यतः संबद्ध है

उत्तर : भारत में मुख्य विकास योजनाओं के अनुमोदन और मूल्यांकन से,
UPPCS (Mains)2008

   

तृतीयक क्रियाकलाप है

उत्तर : विपणन,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है।

उत्तर : गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन जिसका मुख्यालय जेनेवा में है ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी।

उत्तर : 1 जनवरी, 1995,
Uttarakhand PCS (Pre)2008

   

राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी

उत्तर : जनता सरकार के द्वारा ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

Showing 5,201-5,240 of 11,781 items.