डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में

उत्तर :

ऊर्जा का परिवर्तक

,
UPPCS (Mains)2009

   

कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है

उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)2009

   

द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर-प्रदेश में शुभारंभ हुआ था

उत्तर : 1 जुलाई, 2001 में ,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर-प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर-प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभांरभ किया गया था

उत्तर : दिसंबर, 2005 में,
UPPCS (Mains)2009

   

विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंडरिक्लेमेशन प्रोजेक्ट- द्वितीय हेतु जनपद जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है

उत्तर : सीतापुर,
UPPCS (Pre)2009

   

कपास का प्रमुख घटक है

उत्तर :

सेलुलोज

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है

उत्तर :

हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन

,
UPPCS (Pre)2009

   

संवृद्ध युरेनियम होता है

उत्तर :

प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है

,
UPPCS (Pre)2009

   

कैगा परमाणु ऊर्जा

उत्तर :

कर्नाटक संयंत्र

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

एक व्रीडर रिएक्टर वह है

उत्तर :

जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है

,
UPPCS (Mains)2009

   

पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था

उत्तर :

स्माइलिंग बुद्धा

,
UPPCS (Mains)2009

   

फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।

उत्तर :

नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा

,
UPPCS (Pre)2009

   

जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।

उत्तर :

एजोला, नील हरित शैवाल

,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है

उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)2009

   

नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है

उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)2009

   

नौटंकी का संबंध है

उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)2009

   

होली संबंधित है

उत्तर : बृज,
UPPCS (Pre)2009

   

बहराइच का प्रसिद्ध मेला है

उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)2009

   

न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं

उत्तर :

पोषक और औषधि प्रभाव

,
UPPCS (Pre)2009

   

इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है

उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)2009

   

ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है

उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)2009

   

उर्वरक कारखाना स्थापित है

उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)2009

   

प्रारम्भिक स्तर पर सभी छात्रें को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में शिक्षा प्रदान कराने वाली योजना है

उत्तर : तालीम,
UPUDA/LDA (Pre) 2009

   

एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होगे, उसके

उत्तर :

पुत्रियों के पुत्रें में

,
UPPCS (Pre)2009

   

‘मैडकाऊ’ रोग का कारक है

उत्तर :

प्रायॉन्स

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

बीमारी जिसमें उच्च मात्र में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है

उत्तर :

गठिया (गाउट)

,
UPPCS (Mains)2009

   

साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्रटवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं

उत्तर : नयन,
UPPCS (Mains)2009

   

बाजरा की प्रजाति है

उत्तर :

अर्गट

,
UPPCS (Pre)2009

   

धान का टुंग्रों विषाणु प्रसारित होता है

उत्तर :

हरी पत्ती के फुदके द्वारा

,
UPPCS (Mains)2009

   

लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?

उत्तर : सेमी कण्डक्टर लेजर,
UPPCS (Pre)2009

   

गरिमा II नाम है एक

उत्तर :

क्लोन्ड भैंस का

,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन विटामिन 'A' का प्राकृतिक स्रोत नहीं है?

उत्तर :

दूध

,
UPPCS (Mains)2009

   

डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण "एन्डोस्कोप" द्वारा किया जाता है, जो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

उत्तर :

प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2010

   

प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है

उत्तर :

विश्व एड्स दिवस के रूप में

,
UP Lower Sub. (Pre)2009
MPPCS (Pre)2012

   

कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?

उत्तर :

एथिलीन

,
UPPCS (Mains)2009

   

वह पौधा जिन्हें सामान्य तौर पर ‘पेट्रोक्रॉप्स के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते है

उत्तर :

हाइड्रोकार्बन्स एवं लिपिड्स में

,
UPPCS (Mains)2009

   

‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?

उत्तर :

पाइन

,
UPPCS (Pre)2009

   

रेशम तंतु, रोम, पिच्छ, नख तथा नखर निर्मित होते हैं

उत्तर :

किरेटिन से

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

आलू में

,
UPPCS (Mains)2009

Showing 5,161-5,200 of 11,781 items.