मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?

उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2015

   

सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?

उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?

उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)2009

   

राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)2009

   

सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)2009

   

न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किसके द्वारा किया गया है?

उत्तर : संसद द्वारा,
IAS (Pre)2009

   

‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?

उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?

उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?

उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)2009

   

अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?

उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)2009
BPSC (Pre) 2011

   

भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?

उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?

उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)2009

   

भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है

उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)2009

   

व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी

उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)2009

   

इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है

उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)2009

   

सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है

उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है

उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)2009

   

भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है

उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)2009

   

‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है

उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है

उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)2009

   

मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है

उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2009

   

भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है

उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)2009

   

कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है

उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)2009

   

भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।

उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)2009
UPRO/ARO (Mains)2013

   

सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।

उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)2009

   

दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?

उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी

उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

कपास का प्रमुख घटक है

उत्तर :

सेलुलोज

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है

उत्तर :

हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन

,
UPPCS (Pre)2009

   

संवृद्ध युरेनियम होता है

उत्तर :

प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है

,
UPPCS (Pre)2009

   

कैगा परमाणु ऊर्जा

उत्तर :

कर्नाटक संयंत्र

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

एक व्रीडर रिएक्टर वह है

उत्तर :

जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है

,
UPPCS (Mains)2009

   

पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था

उत्तर :

स्माइलिंग बुद्धा

,
UPPCS (Mains)2009

   

फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।

उत्तर :

नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा

,
UPPCS (Pre)2009

   

जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।

उत्तर :

एजोला, नील हरित शैवाल

,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है

उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)2009

   

नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है

उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)2009

   

नौटंकी का संबंध है

उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)2009

Showing 5,041-5,080 of 11,781 items.