राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक

उत्तर : न्यायिक शक्ति है,
UPPCS (Mains)2010

   

प्रोटेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है

उत्तर : नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना ,
UPPCS (Pre)2010

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 122,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर परामर्श लेने का अधिकार किसे है?

उत्तर : राष्ट्रपति को,
UPPCS (GIC)2010

   

भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श कब देता है?

उत्तर : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है,
IAS (Pre)2010
UPPCS (Pre)2012

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है

उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (GIC)2010

   

देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)2010

   

भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत क्या है?

उत्तर : न्यायिक व्याख्या ,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

राज्य सभा के वर्ष 2010 में सभापति थे

उत्तर : मोहम्मद हामिद अंसारी,वर्तमान में वेंकैयानायडु,
MPPCS (Pre)2010

   

काउसिल ऑफ साइन्टिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्चय् का अध्यक्ष कौन है?

उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

मुख्यमंत्री का चयन कौन करता है?

उत्तर : राज्यपाल,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

उत्तर : असम से राज्य सभा के सदस्य थे ,
MPPCS (Pre)2010

   

मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना?

उत्तर : कैलाश नाथ काटजू,
MPPCS (Pre)2010

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे

उत्तर : आर.के. शनमुखम चेट्टी थे ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

धन विधेयक किस सदन में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता

उत्तर : राज्य सभा में,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2012

   

भारत के शैल समूहों में से गोंडवाना शैलों को सबसे महत्वपूर्ण मानने के लिए कौन-सा तर्क उपर्युक्त है

उत्तर : इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक कोयला भंडार पाया जाता है,
IAS (Pre)2010

   

भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं

उत्तर : झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?

उत्तर : तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुचेरी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

महानदी घाटी में कोयला खदान है

उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)2010

   

टिहरी बांध बना है

उत्तर : गंगा नदी पर,
MPPCS (Pre)2010

   

दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है

उत्तर : तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है,
UPPCS (Pre)2010

   

एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट होगी?

उत्तर : चाय,
UPPCS (Pre)2010

   

नेवेली कोयला क्षेत्र अवस्थित है

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?

उत्तर : गरम मसाले,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है

उत्तर : केरल,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPPCS (Pre)2011

   

गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन होता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

बरौनी तेल शोधक कारखाना बिहार में है। इसकी स्थापना 1964 में की गई थी

उत्तर : बिहार में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

14 एन.ई.एम.पी. ब्लॉक्स, 1. जे.वी. ब्लॉक्स, 2- नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित है

उत्तर : पेट्रोलियम अन्वेषण से,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

वुलर झील अवस्थित है

उत्तर : झेलम नदी पर,
IAS (Pre)2010

   

किसे आप कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?

उत्तर : गारनेट (तामड़ा),
UP Lower Sub. (Mains) 2010

   

मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)2010

   

किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)2010

   

भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है

उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव के संदर्भ में कौन-सी व्याख्या असत्य है?

उत्तर : जलवायु परिवर्तन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है

उत्तर : खनिज,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि पर आधारित है

उत्तर : इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत के राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें

उत्तर : आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार ,
UPPCS (Mains)2010

   

उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है

उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में, भूमि-उपयोग वर्गीकरण का सन्निकट निरुपण कौन-सा है?

उत्तर : नेट बुवाई क्षेत्र 47%, वन 23%, अन्य क्षेत्र 30%,
IAS (Pre)2010

   

भागीरथी घाटी में राजमा और आलू की खेती प्रारंभ करने का श्रेय किसको दिया जाता है?

उत्तर : विल्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

Showing 4,081-4,120 of 11,781 items.