सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है

उत्तर : एरण से,
UPPCS (Mains)2010

   

‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है

उत्तर : कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)2010

   

खजुराहों का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है

उत्तर : शिव को,
UPPCS (GIC)2010

   

कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?

उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)2010

   

आबू का जैन मंदिर किससे बना है?

उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)2010

   

एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है

उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)2010
Uttarakhand PCS (Pre)

   

प्राचीन भारत में गुप्त काल से संबंधित गुफा चित्रंकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं। इनमें से एक अजंता की गुफाओं में किया गया चित्रंकन है। गुप्त काल के चित्रंकन का दूसरा अवशिष्ट किस स्थान पर उपलब्ध है?

उत्तर : बाघ गुफाएं ,
IAS (Pre)2010

   

किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?

उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

हम्पी कहां स्थित है?

उत्तर : कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
MPPCS (Mains) 2014

   

‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?

उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मदिर कौन है?

उत्तर : लिंगराज मंदिर,
UPPCS (GIC)2010

   

भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

शोर टेम्पल किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : तमिलनाडु,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

मानस किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

कौन एक तमिल देश के संगम युग का राजवंश नहीं था?

उत्तर : पल्लव,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

कौन तमिल रामायणम या रामावतारम का लेखक था?

उत्तर : कंबन,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?

उत्तर : वेंगी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2010

   

संगम कालीन साहित्य में कोन, को एवं मन्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?

उत्तर : राजा,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?

उत्तर : चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?

उत्तर : पाणिनी,
UPPCS (GIC)2010
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हरण के समय शासक था

उत्तर : जयसिंह,
UPPSC (GIC)2010

   

गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे

उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?

उत्तर : महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है

उत्तर : वीण,
UPPCS (GIC)2010

   

कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है?

उत्तर : पृथ्वीराज तृतीय,
UPPCS (Pre)2010

   

आल्हा-ऊदल संबंधित थे

उत्तर : महोबा से,
MPPCS (Pre)2010

   

महानतम प्रतिहार राजा था

उत्तर : मिहिरभोज,
UPPCS (GIC)2010

   

महान जैन विद्वान हेमचंद्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?

उत्तर : कुमारपाल,
UPPCS (Pre)2010

   

राजा भोज ने शासन किया

उत्तर : धार पर,
MPPCS (Pre)2010

   

महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए

उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)2010
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?

उत्तर : अलबरूनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

अलबरूनी भारत में आया था?

उत्तर : ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?

उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)2010

   

पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?

उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)2010

   

ब्रिटिश ईंस्ट इंडिया कंपनी को ‘बंबई’ किससे मिला था?

उत्तर : पुर्तगालियों से,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?

उत्तर : चिनसुरा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2010

   

सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

कौन गुलाम वंश का नहीं था?

उत्तर : इब्राहिम लोदी ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

‘विजयनगर’ राज्य के संस्थापक थे?

उत्तर : हरिहर और बुक्का ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?

उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
RAS/RTS (Pre) 2010

Showing 4,081-4,120 of 11,781 items.