पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?

उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकरण होने से पीछे छूटे और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है?

उत्तर : यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है ,
IAS (Pre)2011

   

भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है

उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?

उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?

उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)2011

   

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है

उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?

उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत के संविधान में किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े

उत्तर : अनुच्छेद 257,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए किसका अनुमोदन अनिवार्य है?

उत्तर : भारत की संसद,
IAS (Pre)2011
2015

   

करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ राजस्व कहाँ जमा होता है?

उत्तर : भारत की संचित निधि में ,
IAS (Pre)2011

   

भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है

उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता तो

उत्तर : प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र पेश कर देता है,
IAS (Pre)2011

   

लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है?

उत्तर : लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आय दोनों सम्मिलित होते हैं,
IAS (Pre)2011

   

लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?

उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?

उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?

उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

लोक लेखा समिति किस प्रकार की समिति है?

उत्तर : वित्तीय समिति,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?

उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)2011

   

किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?

उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)2011

   

संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?

उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?

उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)2011

   

किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?

उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)2011

   

तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?

उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)2011

   

दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?

उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

केन्द्रशासित प्रदशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?

उत्तर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

एशिया की विशाल नदी मेकांग किस देश से होकर नहीं बहती?

उत्तर : मलेशिया,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भागीरथी नदी निकलती है

उत्तर : गोमुख से,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
MPPCS (Pre)2016

   

‘नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहां पर स्थित है?

उत्तर : हिन्द महासागर,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

तिब्बत में उत्त्पति पाने वाले ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?

उत्तर : भूवैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण,
IAS (Pre)2011

   

कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?

उत्तर : नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?

उत्तर : राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कावेरी नदी का उद्गम है

उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)2011
UPRO/ARO (Mains)2013

   

सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है

उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है

उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

सन सिटी अवस्थित है

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)2011

   

हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?

उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?

उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)2011

Showing 4,001-4,040 of 11,781 items.