ध्वनि की प्रबलता की इकाई है

उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)2011

   

एक ही प्रकार का परमाणु मिलता है

उत्तर : प्राकृतिक तत्व में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अश्व शक्ति क्या है?

उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)2011

   

सेल्सियस का संबंध किससे है?

उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)2011

   

सोनार प्रयोग में लाया जाता है

उत्तर :

नौसंचालकों द्वारा

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है

उत्तर :

उच्च ताप के

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2016

   

गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है

उत्तर :

जस्ते का

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है

उत्तर :

क्रोमियम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सौर विकिरण किस परास में दिखता है

उत्तर :

400-700 nm

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

उत्तर-प्रदेश का राजकीय कौन पक्षी है?

उत्तर : सारस या क्रौंच,
UPPCS (Pre)2011

   

वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है

उत्तर :

वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है

,
UPPCS (Pre)2011

   

खाने का (Nacl) नमक किससे बनता है?

उत्तर :

मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि

उत्तर :

इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है

,
UPPCS (Mains)2011

   

जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार उ.प्र. में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है

उत्तर :

कानपुर नगर (79.65), औरैया (78.95), इटावा (78.41),गाजियाबाद (78.07)

,
UPPCS (Mains)2011

   

किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होनी चाहिए

उत्तर :

व्यक्ति की ऊँचाई का आधा

,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2014

   

निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए लेंस उपयोग में लाया जाता है

उत्तर :

अवतल लेंस

,
UPPCS (Mains)2011

   

आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है

उत्तर :

फिल्म

,
UPPCS (Pre)2011

   

किस फसल का उत्तर-प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है

उत्तर : चावल,
UPPCS (Pre)2011

   

उत्तर-प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है

उत्तर : प्रतापगढ़ ,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2012

   

उत्तर-प्रदेश का कौनसा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है

उत्तर : इटावा,
UPPCS (Mains)2011

   

एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?

उत्तर :

दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है

,
UPPCS (Mains)2011

   

एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?

उत्तर :

AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है

,
UPPCS (Mains)2011

   

जीवाश्म का अध्ययन कहलाता है

उत्तर :

पेलियो बायोलॉजी

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?

उत्तर :

AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है

,
UPPCS (Mains)2011

   

सी.टी. स्कैन में प्रयोग की जाती है

उत्तर :

एक्स-किरणें

,
UPPCS (Mains)2011

   

मछली नहीं है

उत्तर :

स्टार फिश

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

उड़ने वाले जीवों में कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?

उत्तर :

चमगादड़

,
UPPCS (Mains)2011

   

फर्रूखाबाद जाना जाता है

उत्तर : हाथ की छपाई के लिए,
UPPCS (Pre)2011

   

निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है

उत्तर :

मेघालय में

,
UPPCS (Mains)2011

   

सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहां अवस्थित है?

उत्तर : मेरठ में,
UPPCS (Pre)2011

   

आलू का खाद्य भाग

उत्तर :

कंद /रूपांतरित तना

,
UPPCS (Mains)2011
UPRO/ARO (Mains)2013

   

मसालों में कौन सी एक पुष्पकलिका होती है?

उत्तर :

लौंग

,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

परहिया (Parahiya) जनजाति निवास करती है

उत्तर : सोनभद्र में,
UPPCS (Mains)2011

   

उत्तर-प्रदेश में ‘कल्प योजना’ सम्बंधित है

उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (Mains)2011

   

सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?

उत्तर :

चाँदी

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
RAS/RTS (Pre) 2012
UPPCS (Mains)2015

   

हिन्दुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है

उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)2011

   

पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं

उत्तर :

हैलाफाइट

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?

उत्तर :

प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए

,
UPPCS (Mains)2011

   

पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है

उत्तर :

भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं

,
UPPCS (Mains)2011

   

मशरूम क्या है

उत्तर :

कवक

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

Showing 3,961-4,000 of 11,781 items.