उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

उत्तर : कुल सदस्यों का 1/6 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

प्रधानमंत्री को

उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 105 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव किन परिस्थितियों में उठाया जा सकता है जब वह

उत्तर : किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?

उत्तर : बजट,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व किसी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे?

उत्तर : चंद्रशेखर,
IAS (Pre)2011

   

किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre) 2011

   

भारत में महानगर योजना समिति का संबंध किससे है?

उत्तर : भारतीय संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत गठित होती है_ उस महानगीय क्षेत्र के लिए विकास योजना प्रारूप तैयार करती है,
IAS (Pre)2011

   

पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?

उत्तर : जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2013

   

कौन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमय् के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्र है?

उत्तर : किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य ,
IAS (Pre)2011

   

स्थानीय शासन में ग्रामीण स्तर पर किस एक पर प्रतिबंध है?

उत्तर : राजनैतिक दल,
UPPCS (Mains)2011

   

किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है?

उत्तर : नागालैंड,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Mains)2015

   

मंत्रिमंडल की सदस्यता के लिए किस सदन का सदस्य होना जरूरी है?

उत्तर : लोकसभा या राज्यसभा,
UPPCS (Pre)2011

   

राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे_ प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी_ धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा_ राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी,
UPPCS (Mains)2011

   

बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है

उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)2011

   

काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है

उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है,

उत्तर : झारखण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2016

   

सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह

उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है

उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

वलन क्रिया किसका परिणाम है?

उत्तर : पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

महाद्वीप अलग हुए

उत्तर : विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है

उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति होती है

उत्तर : आग्नेय एवं तलछटी दोनों से ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है

उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमा की खोज की थी

उत्तर : गैलीलियो ने,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2011

   

क्रियाशील ज्वालामुखी है

उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)2011

   

ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?

उत्तर : 8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)2011

   

ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं

उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?

उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है

उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?

उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?

उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains) 2011

   

झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?

उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है

उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है

उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)2011

   

आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है

उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है

उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?

उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है

उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)2011

Showing 3,961-4,000 of 11,781 items.