- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?
उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?
उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : चंदावर का युद्ध (1194 ई-),
UPPCS (Pre)
, 2008
इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?
उत्तर : मलिक जानी, ,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया?
उत्तर : तुगलक वंश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
, 2011
वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?
उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गए हैं?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
उत्तर : बुक्का प्रथम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?
उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?
उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था
उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)
, 2008
फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?
उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसने ‘टंका’ नामक चांदी का सिक्का चलाया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था?
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2011
मलूकदास एक संत कवि थे
उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
उत्तर : 1532 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हुमायुं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
उत्तर : 1576 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
उत्तर : जहाँगीर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)
, 2008
ऐतामादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
उत्तर : नूरजहाँ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
उत्तर : शाहजहाँ ने, ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
किसे मुगल सेना मे चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
उत्तर : मनूची को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था
उत्तर : दाम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था
उत्तर : लगान निर्धारित का तरीका, ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस एक ने महत्त्वपूर्ण कृतियाँ ‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी?
उत्तर : केशव ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कौन अवध का प्रथम नवाब था?
उत्तर : सआदत खां ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खां का समकालीन था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस स्थान के खंडहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर : हम्पी,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008