- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"
उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)
, 2009
युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था
उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : चंदावर का युद्ध (1194 ई-),
UPPCS (Pre)
, 2008
इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?
उत्तर : मलिक जानी, ,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया?
उत्तर : तुगलक वंश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
, 2011
वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?
उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गए हैं?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
उत्तर : बुक्का प्रथम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?
उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?
उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था
उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)
, 2008
फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?
उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसने ‘टंका’ नामक चांदी का सिक्का चलाया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था?
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2011
मलूकदास एक संत कवि थे
उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
उत्तर : 1532 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हुमायुं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
उत्तर : 1576 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
उत्तर : जहाँगीर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)
, 2008
ऐतामादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
उत्तर : नूरजहाँ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
उत्तर : शाहजहाँ ने, ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
किसे मुगल सेना मे चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
उत्तर : मनूची को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था
उत्तर : दाम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था
उत्तर : लगान निर्धारित का तरीका, ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस एक ने महत्त्वपूर्ण कृतियाँ ‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी?
उत्तर : केशव ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कौन अवध का प्रथम नवाब था?
उत्तर : सआदत खां ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010