प्रकाश संश्लेषण होता है

उत्तर :

क्लोरोप्लास्ट में

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

विटामिन ‘डी’ में क्या पाया जाता है?

उत्तर :

केल्शिफेरॉल

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?

उत्तर : जेनरेशन,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?

उत्तर :

विटामिन A

,
UP Lower Sub. (Mains) 2011
UPPCS (Pre)2013

   

यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसमें किस विटामिन की कमी होगी?

उत्तर :

विटामिन A

,
UPPCS (Pre)2011

   

कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?

उत्तर :

विटामिन 'B'

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्न में कौनस सा है?

उत्तर :

प्रणाली की स्वपोषी

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?

उत्तर :

कार्बोहाइड्रेट

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘ब्लू टुथ’ तकनीक अनुमति देती है

उत्तर : उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण,
UPPCS (Mains)2011

   

सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है

उत्तर : प्रोटोकॉल, लॉगिन तथा आर्ची,,
UPPCS (Pre)2011

   

लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?

उत्तर :

जीन के सम्मिश्रण से, क्रोमोसोम में बदलाव से

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है

उत्तर :

भ्रूण के लिंग को

,
UPPCS (Pre)2011

   

हिन्दुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है

उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)2011

   

पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं

उत्तर :

हैलाफाइट

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?

उत्तर :

प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए

,
UPPCS (Mains)2011

   

पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है

उत्तर :

भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं

,
UPPCS (Mains)2011

   

मशरूम क्या है

उत्तर :

कवक

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है

उत्तर :

अधपके फल

,
UPPCS (Mains)2011

   

नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

भारी पानी (D2O)

,
UPPCS (Mains)2011

   

वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?

उत्तर :

ग्रेगर जॉन मेण्डल

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मेंडल के आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है?

उत्तर :

लैंगिक जनन पर

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्यांकि इसका सहचारी है

उत्तर :

नील हरित शैवाल

,
UPPCS (Mains)2011

   

BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए

उत्तर :

ऑस्टियोपोरोसिस को

,
UPPCS (Pre)2011

   

पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं

उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
UPPCS (Pre)2011

   

अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है

उत्तर :

कैल्शियम और फॉस्फोरस की

,
UPPCS (Mains)2011

   

कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?

उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
UPPCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2014

   

मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?

उत्तर :

आँख

,
Uttarakhand PCS (Pre)2011

   

गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है

उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)2011

   

ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है

उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)2011

   

माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?

उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)2011

   

यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है

उत्तर :

डी.एन.ए. वाइरस

,
UPPCS (Mains)2011

   

वृंदावन मंदिर अवस्थित है

उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)2011

   

जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है

उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)2011

   

देवीपाटन मंदिर अवस्थित है

उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)2011

   

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है

उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)2011

   

मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है

उत्तर :

रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण

,
UPPCS (Pre)2011

   

टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?

उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी।

उत्तर : 243 किग्रा तेल के बराबर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के कारण इस प्रकार है

उत्तर : कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन-लागत से कम पर बिजली पर विक्रय; प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं। राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी; राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?

उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)2011

Showing 3,721-3,760 of 11,781 items.