‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?

उत्तर : मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2011

   

1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर : लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Mains)2017

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

उत्तर : 72,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों ने लखनऊ में किस वर्ष में अधिवेशन किया जिसमें लखनऊ समझौता संपन्न किया गया?

उत्तर : 1916,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?

उत्तर : बांकीपुर,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन मशहूर थे?

उत्तर : लाला लाजपत राय,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?

उत्तर : चिनकिलिच खां, ,
UPPCS (Mains)2011

   

किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरु किया था?

उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर ने,
UPPCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2014

   

किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने ,
UPPCS (Pre)2011

   

किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?

उत्तर : सैय्यद हैदर राजा ने, ,
UPPCS (Pre)2011

   

कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया प्रस्ताव का उद्देश्य क्या था?

उत्तर : स्व-शासन सुनिश्चित करना ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?

उत्तर : सी.आर. दास ने,
UPPCS (Pre)2011

   

चौरी-चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?

उत्तर : बारदोली में,
UPPCS (Mains)2011

   

महात्मा गांधी ने कहा था उनकी कुछ सबसे गहन धारणाएं ‘अनटू दिस लास्ट’ नामक पुस्तक में प्रतिबिंबित होती हैं और इस पुस्तक ने उनके जीवन को बदल डाला। इस पुस्तक का वह संदेश क्या था जिसने महात्मा गांधी को बदल डाला?

उत्तर : व्यक्तिगत का कल्याण सब के कल्याण में निहित है ,
IAS (Pre)2011

   महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया?

उत्तर : चम्पारण ,
UPPCS (Mains)2011
56th To 59th BPSC (Pre)2015
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

खेड़ा के किसानों के पक्ष में महात्मा गांधी के सत्याग्रह संघटित करने का क्या कारण था?

उत्तर : अकाल पड़ने के बावजूद प्रशासन ने भू-राजस्व की उगाही स्थगित नहीं की थी,
IAS (Pre)2011

   प्रांतीय सरकारों का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था?

उत्तर : 1935 का अधिनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?

उत्तर : तीसरा,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे?

उत्तर : त्रिपुरी अधिवेशन,
UPPCS (Mains)2011

   

"मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।" यह वक्तव्य किससे संबंधित है?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू से,
UPPCS (Pre)2011

   

कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को किस सिद्धांत की मदद से समझाया है?

उत्तर : द्वंद्वात्मक भौतिकवाद,
IAS (Pre)2011

   

लिविंग एन. एरा के लेखक कौन थे?

उत्तर : डी.पी. मिश्र ,
UPPCS (Mains)2011

   

दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है

उत्तर : महाबली से,
UPPCS (Pre)2011

   

‘अतापू’ किस त्यौहारों से संबंधित है?

उत्तर : ओणम से,
UPPCS (Pre)2011

   

सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है

उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)2011

   

स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?

उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?

उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)2011

   

संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?

उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?

उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?

उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कृषि का संबंध है

उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है

उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है

उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा मूल कर्त्तव्य नहीं है?

उत्तर : लोक सभा चुनावों में मतदान करना,
IAS (Pre)2011

Showing 3,721-3,760 of 11,781 items.