जनगणना 2011 के अनुसार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है

उत्तर : केरल (1084) ,
UPPCS (Mains)2012
UPRO/ARO (Mains)2014

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है

उत्तर : 79.63 प्रतिशत,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

शब्बीर हसन खान (जोश) शायर-ए-इंकलाबी नाम से प्रसिद्ध उर्दू के कवि उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबधित है?

उत्तर : मलीहाबाद (लखनऊ) ,
UPPCS (Mains)2012

   

रघुपति सहाय (फिराक) उर्दू के प्रसिद्ध लेखक है

उत्तर : गोरखपुर (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)2012

   

अली सिंकदर (जिगर) उर्दू गजल गायक की कर्मस्थली कहां थी?

उत्तर : मुरादाबाद,
UPPCS (Mains)2012

   

ब्रिज नारायण चकबस्त का निवास स्थल कहां था?

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)2012

   

‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है

उत्तर :

पवन वेग

,
MPPCS (Pre)2012
UPPCS (Pre)2016

   

ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है

उत्तर :

वायुवेग

,
UPPCS (Mains)2012

   

मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?

उत्तर :

पारा-जस्ता

,
UPPCS (Mains)2012

   

यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा

उत्तर :

वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा

,
UPPCS (Mains)2012

   

लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि

उत्तर :

लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है

,
UPPCS (Pre)2012

   

चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है

उत्तर :

इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है

,
UPPCS (Mains)2012

   

बेगम समरू ने कहां एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?

उत्तर :

सरधना (मेरठ) में

,
UPPCS (Mains)2012

   

लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है

उत्तर :

पृष्ठ तनाव के कारण

,
UPPCS (Mains)2012

   

स्थिति विज्ञान संबंधित है

उत्तर :

विज्ञान की स्थिति से

,
MPPCS (Pre)2012

   

किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी

उत्तर :

320-400 nm

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

उ.प्र. विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई

उत्तर : 35,
UPPCS (Pre)2012

   

तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।

उत्तर :

प्रकाश तरंग

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं

उत्तर :

कृषि क्षेत्र में

,
UPPCS (Mains)2012

   

वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है

उत्तर :

ब्रोमीन

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर कहां से प्रकाशित होती है

उत्तर :

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद

,
UPPCS (Mains)2012

   

प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके

उत्तर :

तरंगदैर्ध्य से

,
UPPCS (Pre)2012
UPPCS (Mains)2014

   

2011 में उ.प्र. का अभिलिखित (रिकॉर्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत था?

उत्तर : 6.88%,
UPPCS (Mains)2012

   

इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है

उत्तर :

हरा

,
UPPCS (Mains)2012

   

पॉलीमर नहीं है

उत्तर :

कैप्रोलेक्टम

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2012

   

किस अम्ल का उपयोग बेकिंग पाउडर के निर्माण में किया जाता है?

उत्तर :

टारटेरिक अम्ल

,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है

उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2012

   

रानी लक्ष्मीबाई बांध अवस्थित है

उत्तर :

बेतवा नदी पर

,
UPPCS (Mains)2012

   

जब बर्फ पिघलती है तब

उत्तर :

उसका आयतन घटता है

,
UPPCS (Pre)2012

   

जी.टी. रोड नहीं गुजरती है

उत्तर : अलीगढ़ से,
UPPCS (Mains)2012

   

‘यमुना एक्सप्रेस वे’ है

उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक,
UPPCS (Mains)2012

   

डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है

उत्तर :

वाष्प शीतलन

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

उत्तर-प्रदेश के ब्रजमंडल का संबंध किस लोक नृत्य से है

उत्तर :

चरकुला

,
UPPCS (Mains)2012

   

ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?

उत्तर :

ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है

,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?

उत्तर :

वाष्पीकरण

,
UPPCS (Pre)2012

   

प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?

उत्तर :

एबोनाइट

,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है

उत्तर :

20,000 हटर्ज से अधिक

,
UPPCS (Pre)2012

   

एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है

उत्तर :

सोनोग्राफी

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

UPSIDC द्वारा स्थापित बायोटेक पार्क अवस्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2014

   

मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है

उत्तर :

60 db (डेसिबल)

,
RAS/RTS (Pre) 2012

Showing 3,561-3,600 of 11,781 items.