मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है

उत्तर :

DNA फिंगर प्रिंटिंग

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलो बाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है

उत्तर : आठ द्वि-आधारी अंकों का,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुंचा जा सकता है?

उत्तर : एचटीटीपी,
MPPCS (Pre)2012

   

उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है

उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Mains)2012

   

नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है

उत्तर :

पोस्ता (पॅापी से)

,
UPPCS (Mains)2012

   

कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

सिलिकॉन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है

उत्तर :

U-235

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है

उत्तर :

वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा

,
MPPCS (Pre)2012

   

डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?

उत्तर :

प्लेटलेट्स की

,
UPPCS (Pre)2012

   

प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवाशरीफ उत्तर प्रदेश में स्थित है

उत्तर :

बाराबंकी

,
UPPCS (Mains)2012

   

गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण से संबंधित बौद्ध स्तूप है

उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Mains)2012

   

एमआरआई से क्या तात्पर्य है?

उत्तर :

मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग

,
UPPCS (Pre)2012

   

आल्हा लोकगायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?

उत्तर : महोबा, बुंदेलखण्ड,
UPPCS (Mains)2012
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?

उत्तर :

रेडियो-सोडियम

,
UPPCS (Mains)2012

   

रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है

उत्तर :

फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60

,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2016

   

कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?

उत्तर :

रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

,
MPPCS (Pre)2012

   

कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थ स्थल है

उत्तर : मगहर,
UPPCS (Mains)2012

   

लार किसके पाचन में सहयोग करती है?

उत्तर :

स्टार्च

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

पॉलीमर नहीं है

उत्तर :

कैप्रोलेक्टम

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2012

   

किस अम्ल का उपयोग बेकिंग पाउडर के निर्माण में किया जाता है?

उत्तर :

टारटेरिक अम्ल

,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है

उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2012

   

रानी लक्ष्मीबाई बांध अवस्थित है

उत्तर :

बेतवा नदी पर

,
UPPCS (Mains)2012

   

जब बर्फ पिघलती है तब

उत्तर :

उसका आयतन घटता है

,
UPPCS (Pre)2012

   

जी.टी. रोड नहीं गुजरती है

उत्तर : अलीगढ़ से,
UPPCS (Mains)2012

   

‘यमुना एक्सप्रेस वे’ है

उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक,
UPPCS (Mains)2012

   

डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है

उत्तर :

वाष्प शीतलन

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

उत्तर-प्रदेश के ब्रजमंडल का संबंध किस लोक नृत्य से है

उत्तर :

चरकुला

,
UPPCS (Mains)2012

   

ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?

उत्तर :

ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है

,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?

उत्तर :

वाष्पीकरण

,
UPPCS (Pre)2012

   

प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?

उत्तर :

एबोनाइट

,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है

उत्तर :

20,000 हटर्ज से अधिक

,
UPPCS (Pre)2012

   

एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है

उत्तर :

सोनोग्राफी

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

UPSIDC द्वारा स्थापित बायोटेक पार्क अवस्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2014

   

मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है

उत्तर :

60 db (डेसिबल)

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है

उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)2012

   

दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है

उत्तर :

आयाम माडुलन द्वारा

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

डायनेमो परिवर्तित करता है

उत्तर :

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2016

   

उ.प्र. में प्रथम विकलांग (दिव्यांग) विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है

उत्तर : चित्रकूट में ,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया

उत्तर : 15 अगस्त, 1995 को,
UPPCS (Mains)2012

   

कन्हैयालाल मणिकलाल केंद्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है

उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)2012

Showing 3,441-3,480 of 11,781 items.