महात्मा गांधी से संबद्ध आश्रमों में कौन सबसे पुराना है?

उत्तर : फीनिक्स,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

अगस्त 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : विट्ठलभाई पटेल,
UPPCS (Pre)2012
UPRO/ARO (Pre)2016

   

गांधीजी का चम्पारण आंदोलन किससे संबंधित था?

उत्तर : नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु ,
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन (1929) इतिहास में क्यों प्रसिद्ध है?

उत्तर : कांग्रेस अधिवेशन में उग्रवादियों एवं उदारवादियों के बीच झगड़े को सुलझा लिया गया,
IAS (Pre)2012

   1937 के चुनाव के पश्चात यू-पी- में गठित मंत्रिमंडल में किसको वित्त विभाग सौंपा गया था?

उत्तर : रफी अहमद किदवई को,
UPPCS (Pre)2012

   

1939 में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने सात प्रांतों में क्यों त्यागपत्र दे दिया था?

उत्तर : कांग्रेस अन्य चार प्रांतों में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई थी; कांग्रेस में ‘वामपक्ष’ के उदय से मंत्रिमंडल का कार्य कर सकना असंभव हो गया था; उनके प्रांतों में बहुत अधिक सांप्रदायिक अशांति थी, ,
IAS (Pre)2012

   

मुस्लिम लीग के किस वार्षिक अधिवेशन में जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी?

उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया?

उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)2012

   

"आउट ऑफ प्रिंट: न्यूजपेपर्स जर्नलिज्म एण्ड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर : प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा फ्लखनऊ बॉयय् शीर्षक से लिखी है?

उत्तर : विनोद मेहता,
UPPCS (Pre)2012
UPRO/ARO (Pre)2014

   

‘चुंबकीय दिशासूचक’ यंत्र का सर्वप्रथम संदर्भ मिलता है

उत्तर : जवामिउल् हिकायात में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?

उत्तर : लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)2012

   

कुचिपुड़ी तथा भरतनाट्टयम नृत्यों के बीच क्या भेद है?

उत्तर : कुचिपुड़ी नृत्य में नर्तक प्रासंगिक रूप से कथोपकथन का प्रयोग करते हैं जबकि भरतनाट्यम में कथोपकथन का प्रयोग नहीं किया जाता।,
IAS (Pre)2012

   

ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे

उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

1919 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी प्रमुख विशेषता हैं?

उत्तर : प्रांतों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध-शासन की व्यवस्था,
IAS (Pre)2012

   

किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?

उत्तर : चार्टर एक्ट, 1833,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
IAS (Pre)2012

   

संविधान सभा के लिए सदस्यों का निर्वाचन किनके द्वारा किया गया?

उत्तर : प्रांतीय विधान सभाओं के प्रतिनिधियों द्वारा,
IAS (Pre)2012
MPPCS (Pre)2013
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान पांडुलेखन समिति का कौन सदस्य नहीं था?

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय संविधान कैसा है?

उत्तर : अंशतः कठोर और अंशतः लचीला ,
UPPCS (J) Pre.2012

   

भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, जो अखिल भारतीय स्वरूप की है इनके सम्बंध में प्रावधान किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 312 में ,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (R.I.)2014
UPPCS (Pre)2016

   

भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?

उत्तर : भाग 11 और अध्याय 2,
UPPCS (Mains)2012

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?

उत्तर : अनुच्छेद 15(5),
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका संविधान का भाग है?

उत्तर : यूनियन ऑफ इंडिया ,
UPPCS (Pre)2012

   

किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है?

उत्तर : संविधान द्वारा ,
UPPCS (Pre)2012

   

लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)2012
UPPCS (Mains)2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 143,
UPPCS (Mains)2012

   

उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?

उत्तर : पांच ,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन-से उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता में आते हैं?

उत्तर : भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच का विवाद_ दो या अधिक राज्यों के बीच का विवाद,
IAS (Pre)2012

   

संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के संवैधानिक प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?

उत्तर : पांच,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?

उत्तर : संसद द्वारा विधि बनाकर,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन टेªड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?

उत्तर : वी.वी. गिरि ,
UPPCS (Pre)2012

   

जनहित याचिका (पी-आई-एल-) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?

उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?

उत्तर : उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UP Lower Sub. (Mains) 2012
UPPCS (Mains)2013
Uttarakhand PCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद-249 ,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किए जाते हैं?

उत्तर : संसद को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना,
IAS (Pre)2012

   

कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)2012

   

किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?

उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?

उत्तर : राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)2012

   

किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?

उत्तर : लोक सभा के,
UPPCS (Pre)2012

Showing 3,281-3,320 of 11,781 items.