उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगरों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है

उत्तर :

वाराणसी (1535) किमी., बागपत (1321) किमी., गौतम बुद्ध नगर (1282) किमी.,संत रविदास नगर (1015) किमी.

,
UPPCS (Mains)2013

   

किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है

उत्तर :

लाल

,
MPPCS (Pre)2013

   

सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ

उत्तर :

बैक्टीरिया द्वारा

,
UPPCS (Pre)2013

   

ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि

उत्तर :

इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है

,
UPPCS (Mains)2013

   

आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि

उत्तर :

नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।

उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)2013

   

जनगणना, वर्ष 2001 के अनुसार उ.प्र. में साक्षरता दर थी

उत्तर : 56.27% (पुरूष 68.82, महिला 42.22),
UPRO/ARO (Mains)2013

   

सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है

उत्तर :

प्रकाश का प्रकीर्णन

,
UPPCS (Mains)2013

   

जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (80.12%) ,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है

उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)2013

   

खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है

उत्तर :

काल्पनिक और बड़ा

,
UPPCS (Mains)2013

   

जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है

उत्तर :

अनन्त

,
UPPCS (Mains)2013

   

जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।

उत्तर :

अवतल लेंस या अभिसारी लेंस

,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है

उत्तर :

अवतल लेंस द्वारा

,
UPPCS (Mains)2013

   

स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)

उत्तर :

25 सेमी.

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013
UPPCS (Pre)2016

   

प्राकृतिक रबर का बहुलक है

उत्तर :

आइसोप्रिन

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है

उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)2013

   

उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है

उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)2013

   

किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?

उत्तर :

लैक्टिक एसिड

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है

उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)2013

   

गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है

उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?

उत्तर :

किण्वन

,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है

उत्तर :

इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन

,
UPPCS (Mains)2013

   

घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है

उत्तर :

ब्यूटेन

,
RAS/RTS (Pre) 2013
UPRO/ARO (Mains)2016

   

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है

उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)2013

   

दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं

उत्तर :

माइक्रोवेव

,
UPPCS (Mains)2013

   

एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है

उत्तर :

(88-108) मेगा हर्टज के मध्य

,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि

उत्तर :

ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है

,
UPPCS (Mains)2013

   

उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है

उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)2013
UPPCS (Pre)2013

   

एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

रेडियों तरंग

,
UPPCS (Mains)2013

   

टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है

उत्तर :

अवरक्त

,
UPPCS (Pre)2013

   

उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है

उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है

उत्तर :

बैटरी

,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

घनकंद का उदाहरण है

उत्तर :

जिमीकंद (सूरन)

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है

उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)2013

   

संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है

उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains) 2013
UPPCS (Mains)2014

   

उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?

उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)2013

   

एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है

उत्तर :

मंद रोशनी वाले बल्ब में

,
UPPCS (Mains)2013

   

उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता

उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)2013

   

उत्तर-प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया

उत्तर :

1989 में

,
UPPCS (Mains)2013

Showing 3,081-3,120 of 11,781 items.