उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी

उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)2016

   

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है

उत्तर : गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना, पक्की सड़क बनाना,
MPPCS (Pre)2016

   

राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था

उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)2016

   

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है

उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)2016

   

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुआ

उत्तर : 2005,
MPPCS (Pre)2016

   

भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है

उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब शुरू की गई?

उत्तर : वर्ष 1997,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

नरसिम्हन समिति का संबंध है

उत्तर : बैंकिंग संरचना सुधारों से ,
MPPCS (Pre)2016

   

‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है

उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre)2016

   

RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है

उत्तर : परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2016

   

‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी कभी समाचार में आते हैं, इनका प्रयोग किया जाता है

उत्तर : बैंक कार्यों में,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

कोर बैंकिंग समाधान पद सम्बंधित है

उत्तर : यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है, जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है, चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो ,
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

जब भारतीय रिजर्व बैंकSLR (सांविधिक नकदी अनुपात) को 50 आधार अंक कम कर देता है, तो संभावना होती है

उत्तर : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2016

   

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ के संदर्भ में सत्य है

उत्तर : संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है। यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण करता है, ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की अवधि है/ समयावधि है।

उत्तर : 2015-2022,
UPPCS (Pre)2016

   

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किया गया।

उत्तर : 2004 में,
UPPCS (Mains)2016

   

‘सर्वशिक्षा अभियान’ में सम्मिलित आयु समूह है।

उत्तर : 6-4 वर्ष ,
UPPCS (Pre)2016

   

प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम कब आरंभ किया गया।

उत्तर : वर्ष 1995 में ,
UPPCS (Mains)2016

   

वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है

उत्तर : बैंकिंग अधोः संरचना को सिकोड़ना,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है।

उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ,
UPPCS (Mains)2016

   

कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है

उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है

उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)2016

   

सेबी अधिनियम पारित हुआ

उत्तर : 4 अप्रैल, 1992 में,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है

उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)2016

   

हरियाली योजना सम्बंधित है

उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)2016

   

‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया

उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)2016

   

भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के घटक है

उत्तर : खुली बाजार कार्यवाही (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) तथा बैंक दर, ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती की आवश्यकताओं हेतु पर्याप्त एवं समयानुकूल प्रदान करती है

उत्तर : साख,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया

उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)2016

   

सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है

उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre)2016

   

लघु विनिर्माण उद्योग में प्लांट एवं मशीनरी में विनियोग की मात्र होनी चाहिए

उत्तर : 25 लाख रुपये से ऊपर, परंतु 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार, उसे मध्यम उद्यम के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसकी निवेश राशि होती है

उत्तर : रु. 5 करोड़ से रु. 10 करोड़। सेवा क्षेत्र हेतु, सूक्ष्म उपक्रम = 10 लाख रुपये तक, लघु उपक्रम = 10 लाख-2 करोड़, मध्यम उपक्रम = 2 करोड़-5 करोड़ ,
UPPCS (Mains)2016

   

प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था

उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में ,
UPPCS (Mains)2016

   

उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थातिप किए जाते हैं

उत्तर : सदस्यों द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है

उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत सरकार की एक पहल 'SWAYAM' का लक्ष्य है

उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre)2016

   

प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है

उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?

उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी) ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre) 2016

   

बैंकिंग क्षेत्रें के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है

उत्तर : बेसल III समझौता,
Jharkhand PCS (Pre)2016

Showing 801-840 of 11,781 items.