भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?

उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)2016

   

चाय की फसल के लिए

उत्तर : गर्म और नम जलवायु तथा उच्च तुंगता,
UPPCS (Pre)2016

   

एगमार्क है

उत्तर : गुणवत्ता गारण्टी की मोहर,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है

उत्तर : जामनगर (गुजरात) में,
UPPCS (J) Pre.2016

   

भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं

उत्तर : आगरा, दिल्ली तथा जयपुर ,
UPPCS (Pre)2016

   

मर्मुगाओ पत्तन स्थित है

उत्तर : गोवा में,
UPPCS (Pre)2016

   

केन्द्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय स्थित है

उत्तर : राजमुंद्री में,
UPRO/ARO (Mains)2016

   

साइलेंट वैली की स्थापना हुई थी

उत्तर : 1980 में,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

भारतीय हीरा संस्थान अवस्थित है

उत्तर : सूरत में,
UPPCS (J) Pre.2016

   

कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है?

उत्तर : उज्जैन,
UPPCS (J) Pre.2016

   

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है

उत्तर : नई दिल्ली में ,
UPPCS (Pre)2016

   

हरियाली योजना’ संबंधित है

उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Pre)2016

   

समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है

उत्तर : कच्छ की खाड़ी में,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है

उत्तर : 14.2%, ,
UPPCS (Pre)2016

   

पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है?

उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन-सा जनवरी, 2016 में भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित हुआ था?

उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन एक भारत का ‘बायोडायवर्सिटी हॉट स्पॉट’ नहीं है?

उत्तर : विंध्य पर्वत श्रेणी, ,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?

उत्तर : गोंडवाना,
UPPCS (Pre)2016

   

एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है

उत्तर : गांधीनगर में,
UPPCS (Mains)2016

   

प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?

उत्तर : वर्ष 1951,
UPPCS (Mains)2016

   

किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?

उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains)2016

   

बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?

उत्तर : 19 जनवरी 1956 से,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains)2016

   

सरकार की ‘संप्रभु स्वर्ण बॉन्ड योजना’ एवं ‘स्वर्ण मुद्रीकरण योजना’ का उद्देश्य है

उत्तर : (1) भारतीय गृहस्थों के पास निष्क्रिय पड़े स्वर्ण को अर्थव्यवस्था में लाना, (2) स्वर्ण आयात पर भारत की निर्भरता में कमी लाना, ,
BPSC (Pre) 2016

   

भारत में बेरोजगारी मापन की कौन सी विधि NSSO द्वारा प्रयोग में लायी जाती हैं।

उत्तर : वार्षिक स्तर, साप्ताहि क स्तर, दैनिक स्तर ,
UPPCS (Mains)2016

   

वर्ष 1982 में (NABARD) की स्थापना की गई

उत्तर : संसद के अधिनियम द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?

उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

उज्जवला योजना के अधीन आवंटित बजट एवं लक्ष्य कितना है?

उत्तर : 8000 करोड़ रुपये (बजट), लक्ष्य 5 करोड़ परिवार,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ प्रारंभ की गई

उत्तर : देश में वित्तिय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सत्य है।

उत्तर : यह डी बी टी (DBT) के माध्यम से एल.पी.जी (LPG) अनुदान का हस्तांतरण करती हैं, यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है। उपभोक्ताओ के बैंक खाते में LPG अनुदान का सीधा हस्तांतरण करती है ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

अटल पेंशन योजना क्या है?

उत्तर : न्यूनतम पेंशन गारंटी योजना है, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों हेतु है। कंट्रीब्यूशन राशि के बराबर राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जो रिटायर होने पर प्रभावी होगा ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

मुद्रा की पूर्ति यथावत रहने पर यदि मुद्रा की मांग में वृद्धि होती है तो

उत्तर : ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी,
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

स्वावलंवन योजना प्रारंभ की गई।

उत्तर : वर्ष, 2010 में ,
UPPCS (Mains)2016

   

1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?

उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबंधित है?

उत्तर : बच्चों व गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर बढ़ती है, यदि

उत्तर : (1) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है (2) बैंक दर कम कर दी जाती है ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है

उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)2016

   

‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2015 को उपकर लगाया है, इस उपकर की दर है।

उत्तर : 0.50 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)2016

   

सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है

उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre)2016

Showing 761-800 of 11,781 items.