किस वर्ष में, ‘खाद्य मिलावट अधिनियम’प्रथम बार लागू हुआ था?

उत्तर : 1954 में,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?

उत्तर : कभी नहीं,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत में, शेयर बाजार तथा फ्रयूचर्स बाजार में हुई लेन देन पर कर किसके द्वारा लगाया जाता है?

उत्तर : संघ द्वारा लगाए जाते हैं_ राज्यों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं,
UPPCS (Mains)2006

   

सूचना का अधिकार अधिनियम में किस विषय को लेकर प्रश्न नहीं किए जा सकते है?

उत्तर : सूचना मांगे जाने के कारण,
UPPCS (Pre)2006

   

यह निश्चय करने का अधिकार कि कौन-सी जाति अनुसूचित मानी जाएगी किसको प्राप्त है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय संविधान का आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या कितनी है?

   

संसद और राज्य विधान मंडलों के स्वतंत्र चुनाव कराने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Pre)2006

   

निर्वाचन आयोग की ‘तीन सदस्यीय आयोग’किस वर्ष बनाया गया?

उत्तर : 1989,
UPPCS (Mains)2006

   

किस संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यकाल सबसे अधिक रहा?

उत्तर : यू- थांट,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)2006

   

लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)2006

   

संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?

उत्तर : ब्रिटेन,
MPPCS (Pre)2006

   

सरकारी नौकरी में अवसर की समानता की अधिकार किसे प्राप्त है?

उत्तर : केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां हुआ?

उत्तर : 2 अक्टूबर 1959, नागौर (राजस्थान) ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर किसने प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर : संविधान का 52वां संशोधन कानून ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Mains)2008
MPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा एक मानव संसाधन विकास मंत्रलय में विभाग नहीं हैं?

उत्तर : महिला और बाल विकास विभाग ,
UPPCS (Pre)2006

   

संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले कार्य किस अनुसूची में वर्णित हैं?

उत्तर : ग्यारहवीं अनुसूची में ,
UPPCS (Pre)2006

   

किस संशोधन द्वारा सिक्किम एक नया राज्य बना?

उत्तर : 36वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारतीय संविधान का 73वां संशोधन क्या प्रावधान करता है?

उत्तर : पंचायती चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों के समकक्ष बनाने का ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21-। संविधान में जोड़ा है?

उत्तर : 86वां संशोधन,
UPPCS (Mains)2006

   

किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?

उत्तर : औपचारिक और विधिक_ संवैधानिक और नाममात्र ,
UPPCS (Mains)2006

   

तारो के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है

उत्तर : प्रकाश वर्ष,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

किसी जगह का स्थानीय 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम 3.00 बजे प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा होगी

उत्तर : 45° पर्वू ,
UPPCS (Pre)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

जून माह में, कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?

उत्तर : दिल्ली,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

दोपहर में अपनी छाया सबसे छोटी किस तिथि को होती है?

उत्तर : 21 जून,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ कहां स्थित है?

उत्तर : निकोबार,
MPPCS (Pre)2006

   

डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती हैं?

उत्तर : अफगानिस्तान,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?

उत्तर : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा,
MPPCS (Pre)2006

   

रूपान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है

उत्तर : ग्रेनाइट ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?

उत्तर : तराई में,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

लघु हिमालय स्थित है मध्य में

उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

टाइटन सबसे बड़ा उपग्रह है

उत्तर : शनि का,
UPRO/ARO (Pre)2006

   

संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है

उत्तर : किलायू ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2009

   

पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं

उत्तर : मैग्मा (लावा),
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं

उत्तर : प्लूटोनिक चट्टाने,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?

उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है

उत्तर : दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)2006
MPPCS (Pre)2012

   

शहतूत शाल बनाई जाती है

उत्तर : चिरू के बालों से,
UPPCS (Pre)2006

   

विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं

उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)2006

   

कोयला एक उदाहरण है

उत्तर : परतदार चट्टानों का,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

Showing 6,441-6,480 of 11,781 items.