संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है

उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)2007

   

यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है

उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Mains)2007

   

उज्जैन के तट पर बसा है

उत्तर : क्षिप्रा,
IAS (Pre)2007

   

सार प्रसिद्ध है?

उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)2007

   

एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है

उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)2007

   

स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है

उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)2007

   

मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है

उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)2007

   

हेरोइन प्राप्त होती है

उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)2007

   

अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है

उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)2007

   

डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है

उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)2007

   

कोपा क्बाना पुलिन अवस्थित है

उत्तर : रियो डिजेनेरियो में ,
IAS (Pre)2007

   

हार्न सिल्वर व लूनर कास्टिक में किसमें सिल्वर (चांदी) नहीं होता?

उत्तर : जर्मन सिल्वर,
IAS (Pre)2007

   

भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)2007

   

सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?

उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा

उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)2007

   

एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है

उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)2007

   

किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?

उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?

उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2015

   

इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है

उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?

उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘वरुणा’ प्रजाति है

उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)2007

   

जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है

उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)2007

   

अरहर का जन्म स्थान है

उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2007
MPPCS (Pre)2008

   

तुलबुल परियोजना का संबंध है

उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)2007

   

बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है

उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Pre)2009

   

भारत में खाद्यान्नों का उनके उत्पादन (मिलियन टन में) का सही ह्रासवान क्रम है

उत्तर : चावल - गेहूं - मोटे अनाज – दालें ,
IAS (Pre)2007

   

भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है

उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

रामगंगा परियोजना अवस्थित है

उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)2007

   

किस एक में हाल में ही हीरा-युक्त किम्बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं?

उत्तर : रायपुर,
IAS (Pre)2007

   

भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है

उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)2007

   

जादुगुड़ा प्रसिद्ध है

उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)2007
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

आम की बीजरहित प्रजाति है

उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)2007

   

कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?

उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)2007

   

वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था

उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)2007
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?

उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है

उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

एल्युमिनियम कंपनी नेशनल एल्युमिनियम अवस्थित है

उत्तर : कोरापुट में,
IAS (Pre)2007

Showing 6,121-6,160 of 11,781 items.