‘संगम योजना’ का उद्देश्य है।

उत्तर : विकलांगों की सहायता / विकास ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

बुल Bull तथा बियर Bear शब्द किस व्यापार क्षेत्र से जुडे़ हैं?

उत्तर : शेयर बाजार,
MPPCS (Pre)2008

   

पूंजी बाजार से आशय है

उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Pre)2008

   

विश्वसनीय प्रतिभूतियों से तात्पर्य है

उत्तर : ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो ,
UPPCS (Mains)2008

   

जिला साख योजना बनाई जाती है

उत्तर : लीड बैंक के अन्तर्गत (वर्ष 1969 में गाडगिल की अनुशंसा पर स्थापित),
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

लीड बैंक का कार्य किया जाता है

उत्तर : इस कार्य हेतु बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)2008

   

‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है

उत्तर : क्रेडिट कार्ड में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

प्लास्टिक मनी कहा जाता है

उत्तर : क्रेडिट कार्ड को,
UPPCS (Mains)2008

   

खाद्यान उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही

उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Pre)2008

   

यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा

उत्तर : वृद्धि,
48th To 42th BPSC (Pre) 2008

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में कितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है?

उत्तर : 100 दिन ,
UPPCS (Mains)2008

   

नरेगा (NREGA) प्रारंभ में 200 जनपदों में शुरू की गई थी वर्ष 2007-08 के बजट में इसका विस्तार का प्रस्ताव था।

उत्तर : 330 जनपदों में ,
UPPCS (Mains)2008

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है।

उत्तर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी ,
UPPCS (Mains)2008

   

थोक मूल्य सूचकांक के मापन में एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार दिया जाता है, वह है

उत्तर : विनिर्मित उत्पाद,
UPPCS (Mains)2008

   

आम-आदमी बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।

उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमि हीन श्रमिकों को,
UPPCS (Mains)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है

उत्तर : साख सृजन,
UPPCS (Mains)2008

   

आधार एक कार्यक्रम है।

उत्तर : भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए ,
UPPCS (Mains)2008

   

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है।

उत्तर : अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है

उत्तर : पी.एल.आर. (PLR),
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल संपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं

उत्तर : SLR (सांविधिक तरल अनुपात) ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिÂ व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग कहलाता है

उत्तर : नकद आरक्षित अनुपात CRR,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2013

   

वित्तीय सम्मिलन (समावेशन) को प्रोत्साहित किया जाता है

उत्तर : योग्य लाभार्थियों को ‘विशिष्ट साख पत्र’ जारी करके; निम्न आय वर्ग के लोगो को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके; कम आय वालों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

वर्ष, 1995 में ‘मध्याह भोजन’ योजना चलाई गई थी।

उत्तर : प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु ,
UPPCS (Mains)2008

   

मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।

उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)2008

   

हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?

उत्तर : पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)2008

   

प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित द्वित्तीय हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं है

उत्तर : कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन,
UPPCS (Mains)2008

   

केन्द्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गये निर्णय के अनुसार, केन्द्र सरकार बच्चों के मुफ्रत शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी।

उत्तर : 68%,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

खेती की कौन सी प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?

उत्तर : जैविक खेती,
UPPCS (Pre)2008

   

शीर्ष संस्थान नहीं है

उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक,
MPPCS (Mains) 2008

   

भारत में व्यापक धन (एम. 3) में शामिल है

उत्तर : जनता के पास मुद्रा, बैंकों के पास मांग जमा, बैंकों के पास समय जमा, ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ था तथा उनके प्रबंधन में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था

उत्तर : अवध कामर्शियल बैंक,
MPPCS (Pre)2008

   

गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? -

उत्तर : कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बंधित है

उत्तर : बीमा से,
UPPCS (Pre)2008

   

रेपो दर को नियमित करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)2008

   

वह दर जिस पर बैंक, रिजर्व बैंक को उधार देता है, जानी जाती है

उत्तर : रिवर्स रेपो दर ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जिस मूल्य पर सरकार खाद्यान का क्रय करती है

उत्तर : वह अधिप्राप्ति मूल्य है,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है

उत्तर : विटामिन A की,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को कहते हैं।

उत्तर : 15 सूत्रीय कार्यक्रम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

फसल बीमा एकाधिकार में है

उत्तर : भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है

उत्तर : जुलाई-जून,
Jharkhand PCS (Pre)2008

Showing 5,641-5,680 of 11,781 items.