कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?

उत्तर : लोथल,
53th To 55th BPSC (Mains)2011

   

हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?

उत्तर : लोहा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?

उत्तर : शेर,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?

उत्तर : अथर्ववेद,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

ऋग्वेद में कितनी ऋचाएं हैं

उत्तर : 1028,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?

उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)2011

   

महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?

उत्तर : कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2011

   

बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे

उत्तर : श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)2011

   

तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?

उत्तर : पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

वह स्तूप-स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह हैः

उत्तर : सांची,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?

उत्तर : कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
47th BPSC (Pre) 2005
UPPCS (Spl) (Pre)2004

   

जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण

उत्तर : सार्वभौमिक विधान से हुआ है,
IAS (Pre)2011

   

छठवीं शताब्दी ई-पू- शुक्तिमती राजधानी थी

उत्तर : चेदि की,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?

उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?

उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?

उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)2011

   

किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुई हैं?

उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी लिपि में है?

उत्तर : शाहबाजगढ़ी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है

उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)2011

   

स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?

उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?

उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)2011

   

संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?

उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?

उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?

उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कृषि का संबंध है

उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है

उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?

उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे

उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)2011

   

मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी

उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?

उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)2011

   

कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?

उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है

उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)2011

   

देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है

उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है

उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

Showing 3,881-3,920 of 11,781 items.