सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है

उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है

उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

सन सिटी अवस्थित है

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)2011

   

हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?

उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?

उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)2011

   

ब्रेंट क्रूड आयल है

उत्तर : उत्तरी सागर से प्राप्त किया जाने वाला कच्चे तेल का प्रमुख वर्गीकरण,
IAS (Pre)2011

   

अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है

उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)2011

   

दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)2011

   

ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं

उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?

उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है

उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?

उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?

उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains) 2011

   

झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?

उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है

उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है

उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)2011

   

आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है

उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है

उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?

उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है

उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)2011

   

पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?

उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकरण होने से पीछे छूटे और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है?

उत्तर : यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है ,
IAS (Pre)2011

   

भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है

उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?

उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?

उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)2011

   

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है

उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?

उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है

उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)2011

   

देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है

उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है

उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं

उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)2011

   

झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं

उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?

उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?

उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है

उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)2011

   

गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहां वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिए कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है?

उत्तर : धान और जूट,
IAS (Pre)2011

   

भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है

उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है

उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)2011

Showing 3,841-3,880 of 11,781 items.