भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है।

उत्तर : कपड़ा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल रहा?

उत्तर : 1972-73 और 1976-77 में ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करती है

उत्तर : तेल कम्पनियां,,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है।

उत्तर : भुगतान संतुलन से,
MPPCS (Pre)2015

   

रूपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है।

उत्तर : रूपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रूपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में मध्य अर्धशतक में अपनाए गये महालनोबिस प्लान मॅाडल का उद्देश्य था

उत्तर : भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया

उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)2015

   

द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी

उत्तर : पी.सी. महालनोबिस मॅाडल पर,
MPPCS (Pre)2015

   

रतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है

उत्तर : कृषि ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था

उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?

उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

5वीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था

उत्तर : गरीबी हटाओ,
MPPCS (Pre)2015

   

सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है

उत्तर : वित्त मंत्रलय,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

केंद्रीय सरकार के महत्वपूर्ण कर राजस्व के स्रोत जो सकल कर राजस्व के मामले में अवरोही क्रम में है

उत्तर : निगम कर > निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर > संघ उत्पादन शुल्क > कस्टम ड्यूटी,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है

उत्तर : निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

ब्याज भुगतान एक आइटम है

उत्तर : राजस्व व्यय का,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।

उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)2015

   

चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में

उत्तर : इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32% से बढ़ाकर 42% कर दिया है,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही की जाती है

उत्तर : राजस्व व्यय में कमी लाना, उपादानों (सब्सिडी) का युक्तीकरण करना,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं

उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)2015

   

नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया

उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)2015

   

प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?

उत्तर : वर्ष, 2011-12 ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है

उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है

उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ

उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत और सिंगापुर के बीच ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’(CECA) किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 29 जून, 2005 ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर (VAT) लागू हुआ था

उत्तर : 1 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Mains)2015

   

भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।

उत्तर : 30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है

उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)2015

   

वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है

उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

राजमन्नार समिति का गठन कब और किसके लिए किया गया था?

उत्तर : वर्ष, 1971 में, केन्द्र राज्य संबंध हेतु ,
UPPCS (Mains)2015

   

चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था

उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु ,
UPPCS (Mains)2015

   

राष्ट्रीय कृषि नीति जारी की गई

उत्तर : 28 जुलाई, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

मशीन फीशरी पॉलिसी किस वर्ष जारी की गई?

उत्तर : वर्ष 2004,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

नवीन विदेशी व्यापार नीति लागू की गई

उत्तर : 1 अपैल, 2015 (वर्ष 2015-2020 तक के लिए),
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

ओपन जनरल लाइसेंस क्या है?

उत्तर : विदेश व्यापार से संबंधित है इसके अंतर्गत उत्पादों को तीन वर्गों में रखा गया है 1. निषिद्ध वस्तुएं, 2. प्रतिबंधित वस्तुएं, 3. स्वतंत्र रूप से आयात योग्य वस्तुएं,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

Showing 1,521-1,560 of 11,781 items.