रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?

उत्तर : 1774 में,
40th BPSC (Pre)1995

   

1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उपसभापति थे

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू ,
IAS (Pre)1995

   

भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी

उत्तर : 09 दिसंबर, 1946 को ,
UPPCS (Pre)1995
UPPCS (Mains)2011

   

भारत एक विशेष संघीय व्यवस्था पर आधारित है जिसमें

उत्तर : राज्यों की तुलना में संघ अधिक शक्तिशाली है ,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)1995

   

भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?

उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre)1995
UPPCS (Pre)2015

   

भारत के अटॉर्नी जनरल मुख्य विधि सलाहकार हैं

उत्तर : भारत सरकार के ,
UPPCS (Pre)1995
UPPCS (Mains)2008

   

यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?

उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
MPPCS (Pre)1995

   

लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके

उत्तर : वैध मतों का 1/6 भाग,
40th BPSC (Pre)1995

   

लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर,
40th BPSC (Pre)1995

   

लोक सभा के कम से कम कितने सत्र बुलाया जाना चाहिए?

उत्तर : वर्ष में दो बार ,
UPPCS (Pre)1995
42nd BPSC (Pre)1997

   

लोक सभा का नेता कौन है?

उत्तर : प्रधानमंत्री ,
40th BPSC (Pre)1995

   

भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
MPPCS (Pre)1995
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

भारत के किस राज्य में अब तक विधान परिषद नहीं है यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबंध है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
IAS (Pre)1995

   

भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है

उत्तर : छः माह बाद,
UPPCS (Pre)1995

   

किस राज्य में विधान परिषद है?

उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)1995

   

भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)1995

   

यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए

उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)1995

   

किनको लोक सभा और राज्य सभा दोनों के निर्वाचनों में मतदान का अधिकार है?

उत्तर : राज्य विधानमंडल के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को,
IAS (Pre)1995

   

भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?

उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)1995

   

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है

उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)1995
IAS (Pre)2012

   

भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?

उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए कौन-सी संविधानेत्तर और विधित्तर संस्था/संस्थाएं हैं?

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, राज्यपाल सम्मेलन,
IAS (Pre)1995

   

राज्य सरकारों को कृषि आयकर कौन समानुदेशित करता है?

उत्तर : भारत का संविधान,
IAS (Pre)1995

   

वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?

उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)1995
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?

उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)1995

   

भारत के निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में क्या प्रावधान है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना,
IAS (Pre)1995

   

यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त (जमानत राशि) खो देता है तो उसका अर्थ है कि

उत्तर : निर्वाचन लड़ने वाले प्रतयाशियों की संख्या बहुत अधिक थी ,
IAS (Pre)1995

   

दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध किससे था?

उत्तर : निर्वाचन सुधारों से,
IAS (Pre)1995

   

‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?

उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)1995

   

कौन-कौन से विषय हैं, जिन पर कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडलों के अनुसंधान से ही सांविधानिक संशोधन संभव है?

उत्तर : राष्ट्रपति का निर्वाचन_ संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व_ किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति ,
IAS (Pre)1995

   

भारतीय संविधान में स्थानीय शासन की कौन-सी व्यवस्था इसे विश्व के अन्य संविधानों से अलग करती है?

उत्तर : परिसंघीय प्रणाली में स्थानीय शासन की व्यवस्था ,
IAS (Pre)1995

   

धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे किसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा?

उत्तर : समता का अधिकार,
IAS (Pre)1995

   

किसका भारत के संविधान में तो स्पष्ट उल्लेख नहीं है पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है?

उत्तर : प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत खो देता है तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए,
IAS (Pre)1995

   

हबल अंतरिक्ष टेली स्कोप ने 1995 में पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी, उस तारे का नाम है

उत्तर : बीटलग्यूस,
UPPCS (Pre)1995

   

हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है

उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)1995

   

वर्षभर रात और दिन बराबर होते हैं

उत्तर : भूमध्य रेखा पर,
MPPCS (Pre)1995

   

आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है

उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre) 1995

   

भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड खिसका है

उत्तर : उत्तर को,
IAS (Pre)1995
UPPCS (Pre)1998

   

भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखण्ड का भाग था, जिसे कहते हैं

उत्तर : गोंडवानालैंड,
IAS (Pre)1995

Showing 9,841-9,880 of 11,781 items.