भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।

उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)2007

   

रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।

उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।

उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)2007

   

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है

उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है

उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।

उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।

उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?

उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।

उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।

उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।

उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)2007

   

अम्ल वृष्टि का कारण है

उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)2007
UPPSC (GIC)2010

   

किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल

उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)2007

   

जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है

उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी

उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं

उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी

उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)2007

   

धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है

उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)2007

   

यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है

उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन हरित गृह गैस नहीं है।

उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई

उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)2007

   

किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

उत्तर : एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

अणु-परमाणु कण नहीं है

उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)2007

   

विश्व में कौन-सा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?

उत्तर :

हाइड्रोजन

,
MPPCS (Pre)2007

   

हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?

उत्तर :

कार्बन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

मोती की रसायनिक संरचना है

उत्तर :

कैलिशयम कार्बोनेट

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि

उत्तर :

इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता

,
UPPCS (Pre)2007

   

‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है

उत्तर :

कैल्शियम सल्फेट

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है

उत्तर :

एल्यूमिनियम

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि

उत्तर :

गुरुत्व नहीं होता है

,
UPPCS (Mains)2007

   

यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा

उत्तर :

तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।

उत्तर :

तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘हैवी वॉटर’ में

उत्तर :

हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है

,
UPPCS (Mains)2007

   

महर्षि वाल्मीक आश्रम कहां स्थापित है?

उत्तर : बिठूर,
UPPCS (Pre)2007

   

किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?

उत्तर :

कार्बन डाइऑक्साइड

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?

उत्तर :

हीलियम

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

वायुयानों के टायरों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर :

नाइट्रोजन

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPRO/ARO (Pre)2014

   

दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है

उत्तर :

आवृत्ति माडुलन

,
UPPCS (Mains)2007

   

उत्तरप्रदेश उद्योग बंधु का क्या उद्देश्य है

उत्तर :

औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना वर्तमान में उद्योग बंधु का उद्देश्य उत्तरप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करना है

,
UPPCS (Pre)2007

   

हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है

उत्तर :

प्रकाश का अपवर्तन

,
RAS/RTS (Pre) 2007

Showing 6,201-6,240 of 11,781 items.