सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?

उत्तर : वरूण (वर्तमान में) ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

हिमालय पर्यायवाची है

उत्तर : मध्य हिमालय का,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?

उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)2007

   

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

उत्तर : भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है,
IAS (Pre)2007

   

कौन, भारत के केंद्रीय मंत्री रहे हैं?

उत्तर : वी-पी- सिंह_ आर- वेंकटरमण_ वाई-बी- चव्हाण_ प्रणब मुखर्जी,
IAS (Pre)2007

   

ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है

उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)2007

   

महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है

उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भूमध्य रेखा गुजरती है

उत्तर : केन्या, युगांडा, कांगो, इंडोनेशिया, गैबोन, इक्बेडोर, ब्राजील एवं कोलम्बिया से ,
UPPCS (Mains)2007
2008

   

भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित है?

उत्तर : लखनऊ,
IAS (Pre)2007

   

किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?

उत्तर : मणिपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?

उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है

उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)2007

   

पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है

उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?

उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)2007

   

नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है

उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)2007

   

सार प्रसिद्ध है?

उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)2007

   

एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है

उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)2007

   

स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है

उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)2007

   

मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है

उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)2007

   

हेरोइन प्राप्त होती है

उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)2007

   

अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है

उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)2007

   

डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है

उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)2007

   

कोपा क्बाना पुलिन अवस्थित है

उत्तर : रियो डिजेनेरियो में ,
IAS (Pre)2007

   

हार्न सिल्वर व लूनर कास्टिक में किसमें सिल्वर (चांदी) नहीं होता?

उत्तर : जर्मन सिल्वर,
IAS (Pre)2007

   

भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)2007

   

सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?

उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा

उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)2007

   

एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है

उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)2007

   

किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?

उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?

उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2015

   

इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है

उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?

उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भारत संघ में लोक सभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य बन सकते है, इस प्रकार मंत्रिपरिषद की सामूहिक जिम्मेदारी किस सदन के प्रति होगी?

उत्तर : लोक सभा,
IAS (Pre)2007

   

कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्रधिकार नहीं है?

उत्तर : परामर्श संबंधी क्षेत्रधिकार ,
UPPCS (Mains)2007

   

संघ सरकार के संदर्भ में मंत्रियों के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : हर एक मंत्रालय प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है,
IAS (Pre)2007

   

संविधान के किस प्रावधन में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 265,
UPPCS (Mains)2007

   

उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?

उत्तर : राज्यपाल को,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन-सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियां हैं?

उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति,सार्वजनिक उपक्रम समिति,,
UPPCS (Mains)2007

   

राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?

उत्तर : केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)2007

Showing 5,921-5,960 of 11,781 items.