भारत के राष्ट्रपतियों मे कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?

उत्तर : डॉ. राधाकृष्णन,
UPPCS (Mains)2014

   

राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था

उत्तर : एडविन लुटियंस द्वारा,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियाँ हैं?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना_ राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना,
IAS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है किनके दायित्वों का?

उत्तर : प्रधानमंत्री के,
UPPCS (R.I.)2014

   

कौन भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाता है।

उत्तर : राष्ट्रपति,
IAS (Pre)2014

   

राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति है

उत्तर : प्राक्कलन समिति ,
IAS (Pre)2014
UPPCS (Mains)2017

   

भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

उत्तर : 500,
UPPCS (Mains)2014

   

सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा।

उत्तर : राज्य सभा का,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है

उत्तर : अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है - लोकसभा के नियम 198 के अंतर्गत,
IAS (Pre)2014

   

कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?

उत्तर : किसी राज्य का विधानमंडल,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे

उत्तर : 1989-1990 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

‘एकीकृत जलसंभर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?

उत्तर : मृदा के बह जाने की रोकथाम; वर्षा-जल संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण; प्राकृतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन,
IAS (Pre)2014

   

कौन एक देश दलहनी फसलों का मुख्य उत्पादक तथा उपभोक्ता है?

उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)2014

   

दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?

उत्तर : कोबाल्ट,
UPPCS (Spl) (Mains)2014

   

मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है

उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?

उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?

उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2014

   

राष्ट्रीय बागवानी परिषद (बोर्ड) की स्थापना हुई थी

उत्तर : वर्ष 1984 में,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के किस राज्य में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?

उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

कौन-सा राज्य इलाचयी के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?

उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत में तेल अन्वेषण का कार्य किया जाता है?

उत्तर : ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2014

   

हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइप-लाइन किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?

उत्तर : गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

उत्तर : बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी दूर स्थित है ,
UPPCS (Mains)2014

   

ताप्ती नदी पर निर्मित है

उत्तर : काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)2014

   

भारत के किस राज्य में वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन हुआ था?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (R.I.)2014

   

राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र स्थित है

उत्तर : त्रिची (तमिलनाडु) में,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

पंचेट हिल बांध स्थित है

उत्तर : दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?

उत्तर : शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

भारत में हीरे की खानें कहां हैं?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)2014

   

पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

उत्तर : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती,
UPPCS (Mains)2014

   

देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है

उत्तर : जी.बी.पी.ए.यू. पंतनगर,
UPPCS (Mains)2014

   

रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है

उत्तर : केरल राज्य में ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारंपरिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है?

उत्तर : इसके बीजों से निर्मित गोंद शेल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है,
IAS (Pre)2014

   

भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?

उत्तर : तारापुर (महाराष्ट्र),
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है

उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)2014

   

वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2014

   

टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?

उत्तर : अप्लेशियन,
UPPCS (Mains)2014

   

राइन नदी के किनारे अवस्थित पर्वत है

उत्तर : एपीनाइन,
UPPCS (R.I.)2014

   

हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?

उत्तर : नेपाल, सिक्किम,
MPPCS (Pre)2014

Showing 2,321-2,360 of 11,781 items.