इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?

उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2014

   

जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?

उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Mains)2014

   

किसे शाहजहाँ ने ‘शाह बुलंद इकबाल’ की पदवी दी थी?

उत्तर : दारा शिकोह, ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?

उत्तर : जहाँआरा,
UPPCS (Pre)2014

   

राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?

उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)2014

   

‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)2014

   

अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था

उत्तर : सात वर्षों में,
UPPCS (Pre)2014

   

सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?

उत्तर : बलबन, ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

1306 ई- सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?

उत्तर : सिंधु, ,
UPPCS (Pre)2014

   

ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?

उत्तर : लेवेंट कंपनी,
UPPCS (R.I.)2014

   

विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?

उत्तर : कृष्णदेव राय ,
MPPCS (Pre)2014

   

तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?

उत्तर : विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त,,
UPPCS (Mains)2014

   

चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?

उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
UPPCS (Mains)2014

   

हदीस है एक?

उत्तर : इस्लामिक कानून ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
UPPCS (R.I.)2014

   

‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?

उत्तर : मलिक,
UPPCS (Pre)2014

   

बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?

उत्तर : गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

वर्ष 1899-1905 तक कौन वायसराय रहा?

उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?

उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय के रूप में कब से कब तक रहें?

उत्तर : वर्ष 1916-1921,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

लॉर्ड इरविन का कार्यकाल कब से कब तक था?

उत्तर : वर्ष 1926 से 1931,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था?

उत्तर : लॉर्ड रीडिग (वर्ष 1921),
UPRO/ARO (Mains)2014

   

‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं

उत्तर : मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?

उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था

उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?

उत्तर : ख्वाजा अबु-अब्दाल, ,
UPPCS (R.I.)2014

   

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?

उत्तर : ख्वाजा उस्मान हरुनी,
UPPCS (Pre)2014
UPRO/ARO (Mains)

   

1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?

उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
UPRO/ARO (Pre)2016

   

कौन सूफी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?

उत्तर : शेख निजामुद्दीन औलिया, ,
UPPCS (Pre)2014

   

शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?

उत्तर : निजामुद्दीन औलिया,
UPPCS (Mains)2014

   

किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?

उत्तर : 61वां,
MPPCS (Pre)2014
UPPCS (Mains)2014

   

भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?

उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)2014

   

दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?

उत्तर : 52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन कब प्रारंभ हुआ था?

उत्तर : 2003 में,
UPPCS (R.I.)2014

   

चेचन्या का संबंध किससे है?

उत्तर : रूस संघ ,
IAS (Pre)2014

   

भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)2014

   

राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है

उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है

उत्तर : कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है_ राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है_ राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है,
UPPCS (Mains)2014

   

किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?

उत्तर : 69वां,
UPPCS (R.I.)2014

Showing 2,201-2,240 of 11,781 items.