हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइप-लाइन किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?

उत्तर : गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

उत्तर : बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी दूर स्थित है ,
UPPCS (Mains)2014

   

ताप्ती नदी पर निर्मित है

उत्तर : काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)2014

   

भारत के किस राज्य में वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन हुआ था?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (R.I.)2014

   

राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र स्थित है

उत्तर : त्रिची (तमिलनाडु) में,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

पंचेट हिल बांध स्थित है

उत्तर : दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?

उत्तर : शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

भारत में हीरे की खानें कहां हैं?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)2014

   

पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

उत्तर : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती,
UPPCS (Mains)2014

   

देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है

उत्तर : जी.बी.पी.ए.यू. पंतनगर,
UPPCS (Mains)2014

   

रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है

उत्तर : केरल राज्य में ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारंपरिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है?

उत्तर : इसके बीजों से निर्मित गोंद शेल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है,
IAS (Pre)2014

   

भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?

उत्तर : तारापुर (महाराष्ट्र),
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है

उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)2014

   

वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2014

   

‘मीठी-विरदी परमाणु ऊर्जा संयंत्र भावनगर किस देश के सहयोग से स्थापित किया जाएगा?

उत्तर : यू.एस.ए.,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है

उत्तर : 80%,
UPPCS (Mains)2014

   

‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?

उत्तर : बनिहाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

कौन से पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए विख्यात हैं?

उत्तर : चंदेरी, कांचीपुरम,
IAS (Pre)2014

   

भारत के औद्योगिक प्रदेशों में से किसमें शिवकाशी केन्द्र स्थित है?

उत्तर : विरूधुनगर (तमिलनाडु),
UPRO/ARO (Mains)2014

   

इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) स्थित है

उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Pre)2014

   

राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधक संस्थान अवस्थित है

उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय सामाजिक संरचना के मुख्य लक्षण है।

उत्तर : गाँवों में अधिक जनसंख्या, धार्मिक विविधता, वर्ण व्यवस्था,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) योजना लागू की गई

उत्तर : वर्ष 1998-99 में,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है।

उत्तर : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय NSSO ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है

उत्तर : कृषि की प्रधानता, न्यून प्रतिव्यक्ति आय, वृहद बेरोजगारी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2014

   

प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ आरम्भ की गई।

उत्तर : 28 अगस्त, 2014 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
UPPCS (Pre)2016

   

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत लाभांश राशि कितनी है?

उत्तर : 1,00000 रुपये (दुर्घटना बीमा), 30,000 (जीवन बीमा) हेतु,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है।

उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि,
UPPCS (Mains)2014

   

‘बी.एस.ई. ग्रीनेक्स’ में सम्मिलित कंपनियों की संख्या है

उत्तर : 25,
UPPCS (Mains)2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

MRTP क्या है?

उत्तर : MRTP एक एक्ट है, जिसे वर्ष, 1969 में लागू किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक व्यवस्था (संसाधनों) के ध्रुवीकरण को रोकना है। यह Monopoly का विरोधी है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष क्या है?

उत्तर : भारत सरकार द्वारा नाबार्ड के अंतर्गत वर्ष, 1995-96 में स्थापित कोष है। (इस कोष का उपयोग राज्य/केन्द्र शासित सरकार, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाएं, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान, पंचायत राज संस्थान, स्वयं सहायता समूह, NGO कर सकते है।) ,
UPPCS (Pre)2014

   

लड़कियों के लिए ‘भाग्य श्री योजना’ प्रारंभ करने वाला राज्य है।

उत्तर : महाराष्ट्र,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

किस भारतीय व्यावसायिक बैंक ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM सेवा प्रारम्भ की?

उत्तर : आई.सी.आई.सी.आई. ने,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

निजी क्षेत्र के बैंकों में सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा स्थापित की

उत्तर : एक्सिस बैंक ने ,
UPPCS (Mains)2014

   

‘लघु कृषक-विकास योजना’ आरंभ की गई

उत्तर : वर्ष 1971 से,
UPPCS (Mains)2014

   

पूर्व भुगतानित भुगतान उपकर है

उत्तर : दिल्ली मेट्रो का रेल कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक बटुआ, एअरटेल मुद्रा, जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक का साख पत्र पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है ,
UPPCS (Mains)2014

   

‘प्रतिछाया बैंकिंग’ (Shadow Banking) है

उत्तर : गैर-बैंकिग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय तथा अन्य गतिविधियों को सम्पन्न करना ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब शुरू किया गया?

उत्तर : वर्ष, 1987,
UPPCS (Pre)2014

   

ग्रामीण परिवारों को सीधी ऋण सुविधा प्रदान करते हैं

उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक ,
Uttarakhand PCS (Pre)2014

Showing 2,081-2,120 of 11,781 items.