यौगिकों के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है?

उत्तर :

विटामिन

,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था

उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)2014

   

डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था

उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)2014

   

पं. किशन महाराज को दिया गया पुरस्कार है

उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)2014

   

ओरल सबम्युकस फाइव्रोसिस बीमारी का कारण है

उत्तर :

तंबाकू युक्त गुटखा

,
UPPCS (Mains)2014

   

सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि ये बड़े स्रोत है

उत्तर :

केवल पौटेशियम के

,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन सा विटामिन शरीर में भंडारित नहीं होता है?

उत्तर :

विटामिन ‘सी’,

,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

किस विटामिन में से कोबाल्ट पाया जाता है?

उत्तर :

विटामिन B12

,
UPRO/ARO (Mains)2014
UPPCS (Mains)2016

   

सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है?

उत्तर : डायल अप सर्विस,
MPPCS (Pre)2014

   

Cu-T का सर्वमान्य दुष्प्रभाव है

उत्तर :

रक्तस्राव

,
UPPCS (Mains)2014

   

कोरोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में रक्तवाहिका ग्राफ्रट हेतु प्रयोग में लाई जाती है, वह होती है

उत्तर :

पांव से ली गई शिरा, अग्र हस्त से ली गई धमनी तथा सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी

,
UPPCS (Mains)2014

   

अस्पताल के किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?

उत्तर :

कार्डियोलॉजी विभाग में

,
UPPCS (Pre)2014

   

इबोला (EBOLA) है एक

उत्तर :

प्राणघातक विषाणु

,
UPPCS (Mains)2014

   

मानव के बाल एवं नख में कौन सा प्रोटीन विद्यमान है

उत्तर :

किरेटिन

,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

बाल जिस प्रोटीन का बना होता है, उसे कहते है

उत्तर :

किरेटिन

,
UPPCS (R.I.)2014

   

भोजन का एक प्रमुख अंग है

उत्तर :

कार्बोहाइड्रेट

,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

दूध में विद्यमान सैकेराइड है

उत्तर :

लैक्टोज

,
UPPCS (R.I.)2014

   

कपड़ा धोने का सोडा में उपस्थित हैं

उत्तर :

सोडियम कार्बोनेट

,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

क्लोरोफिल में पाया जाता हैं

उत्तर :

मैग्नीशियम

,
UPPCS (Pre)2014

   

कौन सूक्ष्म तत्व नहीं है?

उत्तर :

गंधक

,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है

उत्तर :

तंबाकू के खेत में

,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

सुनहरा धान में प्रचुरता है

उत्तर :

विटामिन A की

,
UPRO/ARO (Mains)2014
UPPCS (Mains)2016

   

संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?

उत्तर : अनाधिकृत आक्रमण,
MPPCS (Pre)2014

   

एक किलोबाइट समान है

उत्तर : 1024 बाइटों के,
UPPCS (R.I.)2014
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

भारत में केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?

उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)2014
UPPCS (Pre)2016

   

भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान स्थित है।

उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)2014

   

जैव ईधन के सम्बंध में सत्य नहीं है

उत्तर : लागत प्रभावी होता है,
UPPCS (Mains)2014

   

पेरियार वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?

उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)2014

   

क्योटो-प्रोटोकॉल संबंधित है।

उत्तर : जलवायु परिवर्तन से ,
MPPCS (Pre)2014

   

गारी पहाडि़यों पर फैला जैव भंडार है

उत्तर : नोकरेक,
UPPCS (R.I.)2014

   

ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है।

उत्तर : अल्ट्रावायलेट किरणों से,
UPPCS (Pre)2014

   

ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है।

उत्तर : CFC (क्लोरोफ्रलोरोकार्बन) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

ओजोन परत के घास के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 29 जुलाई को,
UPPCS (Mains)2014

   

‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)2014

   

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।

उत्तर : 16 सितंबर,
MPPCS (Pre)2014
UPPCS (Pre)2015

   

सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैगनी विकिरण कारण हो सकता है।

उत्तर : त्वचीय कैंसर का,
UPPCS (Pre)2014

   

स्थायी जनसंख्या संरचना के लिए प्रक्रिया है

उत्तर : स्थिर जन्म दर और मृत्यु दर ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

दक्षिण-एशिया के देशों के प्रतिशत नगरीकरण का अवरोही क्रम है

उत्तर : पाकिस्तान- भारत- वांग्लादेश- श्रीलंका,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है

उत्तर : द. कोरिया ,
UPPCS (Mains)2014

Showing 2,001-2,040 of 11,781 items.