वर्ष 2001 से 2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही है

उत्तर : बिहार में,
UPPCS (Mains)2015

   

अघतन ऑकड़ों के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत विकलांग/दिव्यांग लोग आत्मनिर्भर हैं

उत्तर : 2 प्रतिशत ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

साक्षर भारत कार्यक्रम का विशेष जोर है

उत्तर : महिला साक्षरता पर,
UPPCS (Mains)2015

   

जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश की साक्षरता दर है

उत्तर : 67.68%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है

उत्तर : बिहार (61.8%) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जनसंख्या के व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है

उत्तर : विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दस लाख की जनसंख्या वाले (मिलियन) नगरों’ की संख्या है

उत्तर : 7,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार, भारत में लिग अनुपात है

उत्तर : 943 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण किस राजस्व स्रोत से होगा?

उत्तर : संपत्ति कर,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफॉर्म है

उत्तर : औद्योगिक विकास का, आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का, परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

नगरीकरण में वृद्धि का सूचक है

उत्तर : शहरों की तरफ पलायन, नगरों के शैक्षिण संस्थाओं में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है

उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

IRQ 6 सामान्यतः किसको दिया जाता है?

उत्तर : फ्लॉपी ड्राइव कंट्रोलर को,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है

उत्तर :

ग्लाइकोजन के रूप में

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

आई.सी. के वर्गीकरण का आधार है

उत्तर : ट्रांजिस्टरों की संख्या ,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?

उत्तर : मोडेम,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

असेम्बलर का कार्य है

उत्तर : असेम्वली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना,
UPPCS (Pre)2015

   

कम्प्यूटर में जहां एसेसरीज जुड़ती है, उसे कहते हैं

उत्तर : पोर्ट,
MPPCS (Pre)2015

   

ओजोन छिद्र का कारक है

उत्तर :

क्लोरोफ्रलोरो-कार्बन

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कम्प्यूटर कौन सा कार्य नहीं करता?

उत्तर : अंडरस्टैंडिंग,
MPPCS (Pre)2015

   

लैक्टिक अम्ल

उत्तर :

खट्टा दूध

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक ही समय पर एक से अधिक उपयोग की क्षमता को कहते है

उत्तर : मल्टी टॉसि्ंकग,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है?

उत्तर : संगीत, डॉक्यूमेंट तथा फोटो,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

आई.सी.टी. का (ICT) तात्पर्य है

उत्तर : इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी ,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?

उत्तर :

आयोडीन का

,
UPPCS (Mains)2015

   

जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है

उत्तर :

दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था

उत्तर :

द. अफ्रीका में

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

सबसे छोटा जीव, जो स्वंय विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है

उत्तर :

माइकोप्लाज्मा

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है

उत्तर :

अनइन्टरप्टेड पावर सप्लाई

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

Ex – NOR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?

उत्तर : 4 ,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

निर्जलित व्यक्ति को नहीं पीना चाहिए

उत्तर :

समुद्री जल

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?

उत्तर :

दीर्घ कालीन परिवर्तन

,
MPPCS (Pre)2015

   

किसने अविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है

उत्तर :

जे.सी. बोस

,
MPPCS (Pre)2015

   

रेयान क्या है?

उत्तर :

फाइबर

,
UPPCS (Pre)2015

   

न्यूरोलॉजी किससे संबंधित है?

उत्तर :

तंत्रिकातंत्र

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

जीवाणु की खोज की

उत्तर :

ल्यूवेनहुक

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है

उत्तर :

जल-वहन के लिए

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक हैं

उत्तर :

2,4-डी

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है

उत्तर :

कैल्सियम ऑक्जलेट

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

Showing 1,681-1,720 of 11,781 items.