कॉस्मिक किरणें

उत्तर :

आवेशित कण है

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी

उत्तर : वर्ष 1960,
UPPCS (Mains)2015

   

उत्तर-प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है

उत्तर : मथुरा में,
UPPCS (Mains)2015

   

भारतीय वनस्पति शोध संस्थान कहां अवस्थित है

उत्तर :

लखनऊ में

,
UPPCS (Mains)2015

   

उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद अवस्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है

उत्तर :

स्पर्म व्हेल

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

उत्तर-प्रदेश गन्ना शोध परिषद अवस्थित है

उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)2015

   

विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)2015

   

उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है

उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)2015

   

दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं

उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)2015

   

पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।

उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)2015

   

उत्तर प्रदेश पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासू) अवस्थित है

उत्तर : मथुरा में,
UP Lower Sub. (Mains) 2015
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश में कितने विश्वविद्यालयों के नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर रखे गये हैं?

उत्तर : दो,
UPPCS (Mains)2015

   

तना है

उत्तर :

अदरक

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है

उत्तर :

सल्फोनिक अम्ल

,
UPPCS (Pre)2015

   

उत्तर-प्रदेश के ‘किसान बही योजना’ का प्रारंभ किया गया वर्ष

उत्तर : 1992,
UPPCS (Mains)2015

   

पादप कहलाती है

उत्तर :

एक भ्रूणीय टहनी

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

उत्तर-प्रदेश में उर्दू अकादमी की स्थापना की गयी थी

उत्तर : वर्ष 1972 में,
UPPCS (Mains)2015

   

C.F.L. का पूर्ण रूप है

उत्तर :

कॉम्पैक्ट फ्रलोरिसैंट लैंप

,
UPPCS (Mains)2015

   

पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है

उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)2015

   

एक तार में बहती विद्युत धारा और विभवांतर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए, तो विद्युत शक्ति में कितनी वृद्धि होगी?

उत्तर :

चार गुना

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

आर्यभट्ट नामक नक्षत्रशाला स्थित है

उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)2015

   

उत्तर-प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे

उत्तर : न्यायमूर्ति विशम्भर दयाल,
UPPCS (Mains)2015

   

उ.प्र. में जवाहर तारामंडल (प्लेनेटेरियम) अवस्थित है

उत्तर : इलाहाबाद में,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर

उत्तर :

बढ़ता है

,
UPPCS (Mains)2015

   

उ.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष था

उत्तर : अतुल गुप्ता,
UPPCS (Pre)2015

   

ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है

उत्तर :

सिलिकॉन

,
UPPCS (Pre)2015

   

पपीते में पीले रंग का कारण है

उत्तर :

कैरिकाजैन्थिन

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था

उत्तर :

एडबर्ड टेलर द्वारा

,
UPPCS (Mains)2015

   

भारत में भारी जल बनाया जाता है

उत्तर :

ट्रांम्बे में

,
UPPCS (Mains)2015

   

नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

उत्तर :

ग्रेफाइट को

,
UPPCS (Mains)2015

   

BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर :

बोंन मिनरल डेंसिटी

,
UPPCS (Mains)2015

   

जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है

उत्तर :

उत्परिवर्तन

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?

उत्तर :

पेंडमिक

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?

उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है

उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)2016

   

कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?

उत्तर :

आयोडीन

,
UPPCS (Pre)2015

   

एक स्वस्थ व्यस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है

उत्तर :

5-6 लीटर

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

मानव शरीर का तापक्रम

उत्तर :

न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है

उत्तर :

मर्करी

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

Showing 1,681-1,720 of 11,781 items.