भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई?

उत्तर : 1925,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

वर्ष 1929 में जारी किए गए ‘दीपावली घोषणापत्र’ का संबंध किससे था?

उत्तर : डोमिनियन स्टेट्स से,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

इंडियन नेशनल मूवमेंट: दि लॉन्ग टर्म डाइनेमिक्स के लेखक हैं

उत्तर : विपिन चंद्र,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

इनमें से किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट’ की स्थापना की?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (12 जुलाई 1943) ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन ‘द प्रॉब्लम्स ऑफ द फॉर ईस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?

उत्तर : कर्जन,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?

उत्तर : विलियम वुड,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जब संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?

उत्तर : उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत,
IAS (Pre)2015

   

योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया?

उत्तर : नरेंद्र मोदी,
UPPCS (Pre)2015

   

वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?

उत्तर : एम-वी- माथुर ,
MPPCS (Pre)2015

   

नीति आयोग के विषय में कौन-सा एक सही नहीं है?

उत्तर : इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारत में इसमें से कौन योजना आयोग का उपाध्यक्ष नहीं रहा है?

उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, क्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?

उत्तर : ऋणग्रस्तता,
MPPCS (Pre)2015

   

उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?

उत्तर : न्यायमूर्ति विश्म्भर दयाल,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन भारत में संघ-राज्य संबंध से संबंधित नहीं है?

उत्तर : इंद्रजीत गुप्ता समिति (चुनावों में राज्य वित्त पोषण) 1998,
UPPCS (Pre)2015

   

भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हेतु क्या प्रावधान किए गए है?

उत्तर : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही अध्यक्ष बन सकते है, कार्यकाल 5 वर्ष, आयु 70 वर्ष तक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य था?

उत्तर : मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण_ मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन_ राज्य में मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का गठन,
MPPCS (Pre)2015

   

अनुच्छेद 280(3) (ग) के अंतर्गत वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य में नगरपालिकाओं के संसाधनों की आपूर्ति हेतु राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय सुझाएगा, किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग का प्रावधान किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 243(झ) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

राज्य वित्त आयोग का दर्जा क्या है?

उत्तर : यह एक संवैधानिक संस्था है ,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से संबंधित है?

उत्तर : नमित शर्मा बनाम भारत संघ ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सूचना का अधिकार अधिनियम के द्वारा किसके उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया गया है?

उत्तर : जनता के प्रति नौकरशाही का उत्तरदायित्व,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति किसकी राय प्राप्त करेगा?

उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग की ,
UPPCS (Pre)2015

   

भारत में मत देने का अधिकार किस अधिकारों में है?

उत्तर : वैधानिक अधिकार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?

उत्तर : महाधिवक्ता,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर निरीक्षण किसके द्वारा रखा जाता है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किसके अनुसार जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीतिक दृष्टिकोण से कभी सही नहीं हो सकता

उत्तर : महात्मा गाँधी,
UPPCS (Mains)2015

   

किसने कहा कि- मुझे इस आरोप में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनःस्थापित कर दिया गया

उत्तर : बी-आर- अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)2015

   

गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते है किसने कहा था?

उत्तर : एम-के-गांधी ,
UPPCS (Mains)2015

   

‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?

उत्तर : ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?

उत्तर : विश्वव्यापी मानव अधिकार आंदोलन ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015
IAS (Pre)2015

   

भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?

उत्तर : बी.आर. मेहता ,
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Pre)2016

   

बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)2015

   

एशिया की धुरी’विदेश नीति की रणनीति किस देश की है?

उत्तर : यू.एस.ए.,
UPPCS (Pre)2015

   

पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति किस स्तर पर गठित होती है?

उत्तर : ब्लाक स्तर पर ,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?

उत्तर : संबंधित राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)2015

   

शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के विकास का क्या कारण है?

उत्तर : क्षेत्रीय आकांक्षाओं का विकास ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

पंचायती राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है?

उत्तर : विकास में जन-भागीदारी, लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण,
IAS (Pre)2015

   

किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?

उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)2015

   

हिमानी झील इटास्का किस नदी का स्रोत है?

उत्तर : मिसीसीपी,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?

उत्तर : जायरे नदी,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं?

उत्तर : देव प्रयाग,
MPPCS (Pre)2015
UPPCS (Pre)2016

Showing 1,241-1,280 of 11,781 items.