किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि स्कंदगुप्त ने हूणों को पराजित किया था?

उत्तर : भितरी स्तंभ-लेख,
UPRO/ARO (Pre)2015

   

समुद्रगुप्त ने क्या उपाधि धारण की

उत्तर : परक्रमांक की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

चन्द्रगुप्त द्वितीय ने क्या उपाधि धारण की

उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

स्कंद गुप्त ने क्या उपाधि धारण की

उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?

उत्तर : ह्नेनसांग ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

महाबलिपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था

उत्तर : नरसिंह वर्मन द्वारा,
UPPCS (Mains)2015

   

भारत के कला और पुरातात्त्विक इतिहास के संदर्भ में, किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था?

उत्तर : धौली स्थित शैलकृत हाथी,
IAS (Pre)2015

   

कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं?

उत्तर : आठ,
UPPCS (Mains)2015

   

लाइफ ऑफ ह्नेनसांग के लेखक कौन है

उत्तर : हुई-लल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

हिस्टोरीयल फिलिटिपकल के लेखक कौन हैं?

उत्तर : पाइम्पेइस ट्रोगस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

द हिस्टरीज के लेखक कौन थे?

उत्तर : हेरोडोरस ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

पाल वंश का संस्थापक कौन था?

उत्तर : गोपाल ,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?

उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)2015

   

किसने ‘हिरण्य-गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?

उत्तर : दंतिदुर्ग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?

उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)2015

   

भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे

उत्तर : अरब के,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

गजनी राजवंश का संस्थापक था?

उत्तर : अल्पतगीन,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

‘शाहनामा’ का लेखक कौन था??

उत्तर : फिरदौसी,
MPPCS (Pre)2015

   

‘ढाई दिन का झोंपड़ा’ क्या है?

उत्तर : मस्जिद,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

चंगेज खान का मूल नाम था?

उत्तर : तेमुचिन,
UPPCS (Pre)2015

   

किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)2015

   

किसने कृष्णा नदी की सहायक नदी के दक्षिणी तट पर एक नए नगर की स्थापना की और उस देवता के प्रतिनिधि के रूप में इस नए राज्य पर शासन करने का दायित्व लिया जिसके बारे में माना जाता था कि कृष्णा नदी से दक्षिण की समस्त भूमि उस देवता की है?

उत्तर : हरिहर प्रथम,
IAS (Pre)2015

   

प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69) में कौन विजयी हुआ?

उत्तर : हैदर अली,
UPPCS (Mains)2015

   

पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?

उत्तर : 1818 में,
UPPCS (Mains)2015

   

दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?

उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे

उत्तर : वैष्णव संप्रदाय से,
UPPCS (Pre)2015

   

1857 के संग्राम के केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?

उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?

उत्तर : मौलवी लियाकत अली,
UPPCS (Mains)2015

   

1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?

उत्तर : अवध से,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?

उत्तर : शैबानी खां, ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप

उत्तर : उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरुआत हुई; इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ,
IAS (Pre)2015

   

बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी

उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)2015

   

तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?

उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : करमशाह,
56th To 59th BPSC2015

   

फराजी कौन थे?

उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?

उत्तर : पश्चिमी घाट,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

शेरशाह को दफनाया गया था

उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)2015

   

हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?

उत्तर : हकीम खान ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?

उत्तर : बड़ौदा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?

उत्तर : शिक्षा,
MPPCS (Pre)2015

Showing 1,121-1,160 of 11,781 items.