भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था

उत्तर : बी.एन.राव द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

12 नवम्बर, 1932 को आयोजित तीसरे गोलमेज सम्मेलन का प्रभाव था

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935 ,
IAS (Pre)2009

   

‘कल्याणकारी राज्य’का उद्देश्य है

उत्तर : अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना,
IAS (Pre)2009

   

लोकतंत्र के जीवन रक्त है

उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)2009

   

वन किस सूची का विषय है?

उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)2009
2010

   

डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?

उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2010

   

संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है

उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2010

   

सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है?

उत्तर : सातवीं अनुसूची में,
IAS (Pre)2009

   

संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है?

उत्तर : निदेशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है, जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय हैं। ,
IAS (Pre)2009

   

कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?

उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)2009

   

संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?

उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2009

   

नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?

उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था

उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)2009

   

समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?

उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)2009

   

नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है

उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

उत्तर : भारत के उप-राष्ट्रपति को ,
IAS (Pre)2009
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)2009

   

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPUDA/LDA (Pre) 2009

   

सितंबर, 2003 में किस न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई?

उत्तर : भारत का सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (J) Pre.2009

   

उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन

उत्तर : संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ ,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?

उत्तर : गोवा,
UPPCS (Mains)2009

   

अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक-से अधिक रोक सकती है

उत्तर : 14 दिन तक,
UP Lower Sub. (Pre)2009
UP Lower Sub. (Mains) 2013
UPRO/ARO (Mains)2014

   

कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?

उत्तर : लोक सभा का अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)2009
UPPCS (Mains)2013
UPPCS (Pre)2014

   

संविधान संशोधनों में कौन-सा एक, बताता है कि मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या में पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी?

उत्तर : 91वां ,
IAS (Pre)2009

   

15 अगस्त, 1947 को केंद्र में मंत्रलयों की संख्या कितनी थी?

उत्तर : 18 मंत्रलय,
IAS (Pre)2009

   

प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?

उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)2009

   

समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है

उत्तर : संसद को,
IAS (Pre)2009

   

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?

उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)2009

   

मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?

उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2015

   

सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?

उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?

उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)2009

   

राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)2009

   

सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)2009

   

न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किसके द्वारा किया गया है?

उत्तर : संसद द्वारा,
IAS (Pre)2009

   

‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?

उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?

उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?

उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)2009

Showing 4,961-5,000 of 11,781 items.