भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था

उत्तर : बी.एन.राव द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

12 नवम्बर, 1932 को आयोजित तीसरे गोलमेज सम्मेलन का प्रभाव था

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935 ,
IAS (Pre)2009

   

‘कल्याणकारी राज्य’का उद्देश्य है

उत्तर : अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना,
IAS (Pre)2009

   

लोकतंत्र के जीवन रक्त है

उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)2009

   

वन किस सूची का विषय है?

उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)2009
2010

   

डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?

उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2010

   

संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है

उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2010

   

सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है?

उत्तर : सातवीं अनुसूची में,
IAS (Pre)2009

   

संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है?

उत्तर : निदेशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है, जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय हैं। ,
IAS (Pre)2009

   

कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?

उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)2009

   

संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?

उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2009

   

नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?

उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)2009

   

टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है

उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)2009

   

विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं

उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)2009

   

कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है

उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?

उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)2009

   

देश की मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?

उत्तर : कपास की काली मिट्टी ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

वर्ष 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन

उत्तर : बढ़ा है,
UPPCS (Mains)2009

   

कपास के रेशे प्राप्त होते हैं

उत्तर : बीज से ,
UPPCS (Mains)2009

   

गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है?

उत्तर : कोयम्बटूर में,
UPPCS (Mains)2009

   

किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला पाई जाती है?

उत्तर : हजारीबाग, गया और मुंगेर ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन का नहीं

उत्तर : दालों की मांग की वरीयता है,
UPPCS (Pre)2009

   

कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं

उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)2009

   

टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?

उत्तर : मंदाकिनी,
IAS (Pre)2009

   

बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है

उत्तर : लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)2009

   

केरल के समुद्री तट पर कौन-सा परमाणु खनिज पाया जाता है?

उत्तर : मोनोजाइट ,
IAS (Pre)2009

   

भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं

उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?

उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)2009

   

बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं

उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)2009

   

मायाज जनजाति पाए जाते हैं

उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?

उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)2009

   

अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?

उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)2009

   

अंतर्मद्वीपीय देश है

उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

स्थलाबाधित देश है

उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)2009

   

किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है

उत्तर : अमरकंटक,
IAS (Pre)2009

   

हगरी सहायक नदी है

उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)2009

   

किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?

उत्तर : सतलज,
IAS (Pre)2009
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?

उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)2009

Showing 4,961-5,000 of 11,781 items.