बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किसने प्रयास किया जो बहुत सफल रहा ?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)2017

   

1303 में काकतीय शासको की सेना ने किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी की,
UPPCS (Pre)2017

   

अमीर ए-कोही विभाग संबंधित था?

उत्तर : कृषि से ,
UPPCS (Mains)2017

   

कृषि के विकास के लिए 13वीं शताब्दी में नहर खुदवाने वाला प्रथम शासक था?

उत्तर : गयासुद्दीन तुगलक,
UPPCS (Mains)2017

   

प्रथम सुल्तान जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Mains)2017

   

किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए

उत्तर : नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,
UPPCS (Pre)2017

   

सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?

उत्तर : सतारा (1848) संबलपुर (1849),
UPPCS (Mains)2017

   

झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?

उत्तर : झांसी (1854) अवध (1856),
UPPCS (Mains)2017

   

द्वितीय अंग्रेज- मैसूर युद्ध की समाप्ति किस संधि द्वारा हुई?

उत्तर : मंगलौर की संधि (11 मार्च 1784) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी,
UP ACF (Pre)2017

   

किस गवर्नर जनरल ने सिंध का ब्रिटिश भारत में विलय किया था?

उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो,
UP ACF (Pre)2017

   

कौन फारसी का प्रथम कवि था जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया?

उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)2017

   

तारीख-ए-दिलकुशा के लेखक है?

उत्तर : भीमसेन कायस्थ,
UPPCS (Mains)2017

   

चार चमन के लेखक है?

उत्तर : चन्द्रमान ब्राह्मण ,
UPPCS (Mains)2017

   

फुतुह-ए-आलमगिरि के लेखक है?

उत्तर : इश्वरदास नागर ,
UPPCS (Mains)2017

   

खुलासत-उल-त्वारीख के लेखक है?

उत्तर : सुजानराय भंडारी,
UPPCS (Mains)2017

   

इब्नबतूता किस देश से संबंधित है?

उत्तर : मोरक्को,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

मार्को-पोलो कहां का यात्री था?

उत्तर : इटली ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

अब्दुल रज्जाक कहां का रहने वाला था?

उत्तर : इरान,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

नूनिज कहां का रहने वाला था?

उत्तर : पुर्तगाल,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

जौनपुर राज्य का अंतिम शासक था?

उत्तर : हुसैन शाह ,
UPPCS (Pre)2017

   

किस चिश्ती संत को ‘चिराग-ए-दिल्ली’ कहा जाता है?

उत्तर : नासिरुद्दीन,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?

उत्तर : औद्योगिकरण में कमी ,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच कौन-सी विशेषताएं समान हैं?

उत्तर : राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है,
UPPCS (Pre)2017

   

भारतीय संविधान में राज्यों का संघ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है

उत्तर : ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम, 1867 ,
UPPCS (Pre)2017

   

भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है?

उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

सहकारी सोसायटी से संबंधित प्रावधान का वर्णन किया गया है

उत्तर : भाग 9(ख) ,
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है

उत्तर : भाग 10 में,
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान में अनुसूचित जातियों से संबंधित अनुच्छेद है

उत्तर : अनुच्छेद-341,
UP ACF (Pre)2017

   

संघ लोक सेवा आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में है?

उत्तर : अनुच्छेद 315,
UP ACF (Pre)2017
UPPCS (J) Pre.2016
UPPCS (Pre)2016

   

वित्तीय आपातकाल का प्रावधान है

उत्तर : अनुच्छेद 360 में ,
UP ACF (Pre)2017

   

अनुच्छेद 351 का संबंध है

उत्तर : हिंदी भाषा का विकास ,
UP ACF (Pre)2017

   

धन विधेयक से संबंधित प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

उत्तर : अनुच्छेद 110 ,
UP ACF (Pre)2017

   

संवैधानिक तंत्र की विफलता की स्थिति में राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान है

उत्तर : अनुच्छेद 356 में ,
UP ACF (Pre)2017

   

न्यायिक पुनर्निरीक्षण का संबंध है

उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UP ACF (Pre)2017

   

किन राज्यों में संविधान का भाग 9 लागू नहीं होगा, जब तक कि वह राज्य एक संकल्प द्वारा इस भाग का विस्तार अपने राज्य में नहीं कर देता है?

उत्तर : मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,
UP ACF (Pre)2017

   

शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 21(क), 86वां संविधान संशोधन 2002,
UP ACF (Pre)2017

   

73वां और 74वां संविधान संशोधन का संबंध है

उत्तर : ग्राम पंचायत (73वां संशोधन), नगर पंचायत (74वां संशोधन),
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान में 88वें संविधान, 2003 द्वारा शामिल किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 268 (क) (सेवाकर) ,
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है

उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre)2017

   

कौन संविधान के अनुच्छेद-21 के दायरे में आता है?

उत्तर : प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण ,
UPPCS (Pre)2017

Showing 361-400 of 11,781 items.