दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है

उत्तर :

नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है

उत्तर :

शैवालों से

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

पौधों में ‘फ्रलोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है

उत्तर :

आहार वहन के लिए

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है

उत्तर :

आंवला की

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जल- जनित रोग है

उत्तर :

हैजा

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है

उत्तर :

जल-जन्य रोगों के

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक का सामान्य नाम है

उत्तर :

विटामिन 'D' (डी),

,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा एक विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?

उत्तर :

आम

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

किस अंग की कुसंक्रिया के कारण महुमेह रोग होता है?

उत्तर :

अग्न्याशय

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

अपने की-बोर्ड के केबल को आप कम्प्यूटर के किस पोर्ट पर लगाते हैं?

उत्तर : यू.एस.बी. पोर्ट,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है। इसका

उत्तर : गृह पृष्ठ,
MPPCS (Pre)2015

   

इंटरनेट कार्य करता है

उत्तर : केवल पैकेट स्विचिंग पर,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

गूगल की मुफ्रत पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है

उत्तर : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

भारतीय सुपर कम्प्यूटर के जनक हैं

उत्तर : भटनागर,
MPPCS (Pre)2015

   

सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कम्प्यूटर है

उत्तर : सुपर कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)2015

   

सुपर कम्प्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ है, किस देश ने बनाया है?

उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

फोलिक अम्ल की कमी से होता है

उत्तर :

रक्ताल्पता

,
UPPCS (Pre)2015

   

मटर की प्रजाति है

उत्तर :

वुकनी (पाउडरी मिल्ड्यू)

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?

उत्तर :

शून्य

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

इंटरनेट पर (www) का अर्थ है

उत्तर : वर्ल्ड वाइड वेब,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है

उत्तर :

ऐमीनो अम्ल

,
UPPCS (Mains)2015

   

बासमती चावल के दाने पकानें पर लम्बें हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है

उत्तर :

एमाइलोज का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

जेनेटिक इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है?

उत्तर :

प्लास्मिड

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

डेटा कम्युनिकेशन के लिए नियमों का बंच (सेट ऑफ रूल्स) कहलाते हैं

उत्तर : प्रोटोकॉल्स,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन-सा जैव रूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?

उत्तर :

ATP-ADP

,
UPPCS (Mains)2015

   

डी.एन.ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया

उत्तर :

आर्थर कोर्नबर्ग

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बाइनरी भाषा कितने अंकों की बनी है?

उत्तर : 2,
MPPCS (Pre)2015

   

8-बिटों के समूह को कहते हैं

उत्तर : बाइट,
MPPCS (Pre)2015

   

न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई है

उत्तर : के.बी.,
MPPCS (Pre)2015

   

इन्सुलिन होता है

उत्तर :

प्रोटीन

,
UPPCS (Mains)2015

   

‘उद्यमी’ हेल्प लाइन स्थापित की गई है

उत्तर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है।

उत्तर : कपड़ा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल रहा?

उत्तर : 1972-73 और 1976-77 में ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करती है

उत्तर : तेल कम्पनियां,,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है।

उत्तर : भुगतान संतुलन से,
MPPCS (Pre)2015

   

रूपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है।

उत्तर : रूपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रूपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में मध्य अर्धशतक में अपनाए गये महालनोबिस प्लान मॅाडल का उद्देश्य था

उत्तर : भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया

उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)2015

   

द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी

उत्तर : पी.सी. महालनोबिस मॅाडल पर,
MPPCS (Pre)2015

   

रतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है

उत्तर : कृषि ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

Showing 1,721-1,760 of 11,781 items.