ओंकोजीन संबंधित है

उत्तर :

कर्क रोग से

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रचलित लोक गायन है

उत्तर : बिरहा ,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

मिर्जापुर का ऐतिहासिक लोक गायन है

उत्तर :

कजरी

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

चैती किन क्षेत्रें में प्रचलित है?

उत्तर : रूहेलखंड, अवध और भोजपुरी क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर कौन कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?

उत्तर :

आयनीय विकिरण

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

अधिरक्तस्राव है

उत्तर :

एक आनुवंशिक विकार

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है

उत्तर :

1200 सी.सी.

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है

उत्तर :

मैंटॉक्स का परीक्षण

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है

उत्तर :

कैल्सियम ऑक्जलेट

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है

उत्तर :

नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है

उत्तर :

शैवालों से

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

पौधों में ‘फ्रलोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है

उत्तर :

आहार वहन के लिए

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है

उत्तर :

आंवला की

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जल- जनित रोग है

उत्तर :

हैजा

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है

उत्तर :

जल-जन्य रोगों के

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक का सामान्य नाम है

उत्तर :

विटामिन 'D' (डी),

,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा एक विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?

उत्तर :

आम

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

किस अंग की कुसंक्रिया के कारण महुमेह रोग होता है?

उत्तर :

अग्न्याशय

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

अपने की-बोर्ड के केबल को आप कम्प्यूटर के किस पोर्ट पर लगाते हैं?

उत्तर : यू.एस.बी. पोर्ट,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है। इसका

उत्तर : गृह पृष्ठ,
MPPCS (Pre)2015

   

इंटरनेट कार्य करता है

उत्तर : केवल पैकेट स्विचिंग पर,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

गूगल की मुफ्रत पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है

उत्तर : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

भारतीय सुपर कम्प्यूटर के जनक हैं

उत्तर : भटनागर,
MPPCS (Pre)2015

   

सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कम्प्यूटर है

उत्तर : सुपर कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)2015

   

सुपर कम्प्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ है, किस देश ने बनाया है?

उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

फोलिक अम्ल की कमी से होता है

उत्तर :

रक्ताल्पता

,
UPPCS (Pre)2015

   

मटर की प्रजाति है

उत्तर :

वुकनी (पाउडरी मिल्ड्यू)

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?

उत्तर :

शून्य

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

इंटरनेट पर (www) का अर्थ है

उत्तर : वर्ल्ड वाइड वेब,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है

उत्तर :

ऐमीनो अम्ल

,
UPPCS (Mains)2015

   

बासमती चावल के दाने पकानें पर लम्बें हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है

उत्तर :

एमाइलोज का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

जेनेटिक इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है?

उत्तर :

प्लास्मिड

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

डेटा कम्युनिकेशन के लिए नियमों का बंच (सेट ऑफ रूल्स) कहलाते हैं

उत्तर : प्रोटोकॉल्स,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन-सा जैव रूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?

उत्तर :

ATP-ADP

,
UPPCS (Mains)2015

   

डी.एन.ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया

उत्तर :

आर्थर कोर्नबर्ग

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बाइनरी भाषा कितने अंकों की बनी है?

उत्तर : 2,
MPPCS (Pre)2015

   

8-बिटों के समूह को कहते हैं

उत्तर : बाइट,
MPPCS (Pre)2015

   

न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई है

उत्तर : के.बी.,
MPPCS (Pre)2015

   

इन्सुलिन होता है

उत्तर :

प्रोटीन

,
UPPCS (Mains)2015

   

IRQ 6 सामान्यतः किसको दिया जाता है?

उत्तर : फ्लॉपी ड्राइव कंट्रोलर को,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

Showing 1,721-1,760 of 11,781 items.