किसने रामायण की फारसी भाषा में अनुवाद किया था?

उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Mains)2015

   

वंदे मातरम् का संम्पादन किसने किया?

उत्तर : अरविद घोष (1905) 6 अगस्त 1906 को पहली बार प्रकाशित,
UPPCS (Mains)2015

   

ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?

उत्तर : संध्या,
UPPCS (Mains)2015

   

अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?

उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914),
UPPCS (Mains)2015

   

खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?

उत्तर : जहाँगीर,
MPPCS (Pre)2015

   

कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?

उत्तर : खुर्रम,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?

उत्तर : कलीम,
UPPCS (Mains)2015

   

किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?

उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?

उत्तर : मीर जुमला ,
UPPCS (Mains)2015

   

1924 का बंगाल का ‘ताराकेश्वर आंदोलन’ किसके विरुद्ध था?

उत्तर : मंदिरों में भ्रष्टाचार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?

उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
UPPCS (Pre)2015

   

गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?

उत्तर : गुरु अंगद,
MPPCS (Pre)2015

   

पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?

उत्तर : गोविंद सिंह,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?

उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?

उत्तर : 35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
UPPCS (Pre)2015

   

1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?

उत्तर : लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में),
UPPCS (Mains)2015

   

शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?

उत्तर : 1627, 1674 ,
UPPCS (Mains)2015

   

किस आंदोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ?

उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,
IAS (Pre)2015

   

कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?

उत्तर : सोहन सिंह भाकना, ,
UPPCS (Mains)2015

   

1905 में क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ किस स्थान पर संगठित किया गया था?

उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Pre)2015

   

मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?

उत्तर : - स्टुटगार्ट (22 अगस्त 1907 को जर्मनी में आयाजित इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेस में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरु हुआ था?

उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।" किसने लिखा है?

उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

कौन काकोरी कांड मुकदमें में सरकारी वकील था?

उत्तर : जगत नारायण मुल्ला,
UPPCS (Mains)2015

   

बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया किस कारण शुरु हुई?

उत्तर : कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर कांग्रेस आंदोलन के उदे्दश्यों पर, ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Pre)2015

   

स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?

उत्तर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

सौत्येंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?

उत्तर : क्रांतिकारी साम्यवादी दल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

रौलेट सत्याग्रह का संबंध किससे था?

उत्तर : रौलेट अधिनियम ‘सेडिशन कमेटी’ की सिफारिश पर आधारित_ रौलेट सत्याग्रह में गांधीजी ने होमरूल लीग का उपयोग करने का प्रयास किया,
IAS (Pre)2015

   

किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?

उत्तर : छपरा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर गांधी को ट्रेन से फेंका गया था?

उत्तर : पीटरमारित्सबर्ग ,
UPPCS (Mains)2015

   

किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?

उत्तर : चौरी-चौरा कांड,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   गांधीजी ने राजनीति का जो प्रतिमान प्रस्तुत किया है उसमें कौन सी विशेषता नहीं है?

उत्तर : सत्ता,
UPPCS (Mains)2015

   

गांधीजी को ‘वन मैन बाउंडरी फोर्स’ कहकर किसने संबोधित किया?

उत्तर : माउण्टबेटन ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

कौन कहा करते थे- "गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते हैं"?

उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन इस सिद्धांत के प्रबल समर्थक थे कि "जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीति दृष्टिकोण से भी सही नहीं हो सकता है"?

उत्तर : एम.के गांधी,
UPPCS (Mains)2015

   

महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था?

उत्तर : वाराणसी (B.H.U.) में ,
UPPCS (Mains)2015

   

नेहरू रिपोर्ट किस की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय क्या था?

उत्तर : मोतीलाल नेहरू भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?

उत्तर : 1929 ई. में,
UPPCS (Mains)2015

Showing 1,161-1,200 of 11,781 items.