राज्यों में कौन आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकिन लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है?

उत्तर : हरियाणा ,
UPPCS (Pre)2018

   

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रें में निवास करता है?

उत्तर : 55,
UPPCS (Pre)2018

   

2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों में से किसकी ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)2018

   

2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों में किसमें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रें में शिशु लिग अनुपात न्यूनतम है?

उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)2018

   

भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी?

उत्तर : 1972 में,
UPPCS (Pre)2018

   

जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि से किसका परिणाम है?

उत्तर : अशोधित जन्म दर, अशोधित मृत्यु दर ,
UPPCS (Pre)2018

   

किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?

उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre)2018

   

युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

उत्तर : ओजोन परत-ट्रोपोस्फीयर,
UPPCS (Pre)2018

   

सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?

उत्तर : ओजोन,
UPPCS (Pre)2018

   

देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था?

उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)2018

   

‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है?

उत्तर : वैश्विक ताप में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)2018

   

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था

उत्तर : पेरिस में ,
UPPCS (Pre)2018

   

जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी?

उत्तर : 2008 में,
UPPCS (Pre)2018

   

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1993 में संक्रामक बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई

उत्तर : 16.5 मिलियन,
UPPCS (Pre)2017

   

बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है

उत्तर : नियोजित नगरीकरण,
UPPCS (Pre)2017

   

जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम लागू हुआ

उत्तर : 1947 में,
MPPCS (Pre)2017

   

टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है

उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains)2017

   

किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।

उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains)2017

   

सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं

उत्तर : ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)2017

   

‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या आशय है।

उत्तर : नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का क्षेत्र) ,
UPPCS (Mains)2017

   

सबके लिए सतत् ऊर्जा दशक पहल है

उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?

उत्तर : केरल ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है।

उत्तर : नागालैण्ड ,
UPPCS (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी

उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

विश्व जनसंख्या दिवस 2017 की विषय वस्तु है

उत्तर : फैमिली प्लैनिगः इम्पावरिग पीपुल, डेवलपिग नेशन्स ,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन- सा एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है।

उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के अनुसार कौन सा राज्य साक्षरता दर एवं नगरीकरण के स्तर में भारत में द्वितीय स्थान पर था

उत्तर : मिजोरम,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व उच्चतम था

उत्तर : बिहार,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की नगरीय जनसंख्या के अनुसार किस राज्य में नगरीय जनसंख्या की प्रतिशतता न्यूनतम थी

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल नगरीय जनसंख्या में महानगरों की जनसंख्या की प्रतिशतता थी

उत्तर : 42.61,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर शीर्ष राज्यों की उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में स्थित है

उत्तर : गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की प्रतिशत थी

उत्तर : 31.16,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है।

उत्तर : सिगापुर,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।

उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के प्रतिवेदन के अनुसार 2001-2011 के बीच भारत की जनसंख्या में वृद्धि हुई

उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)2017

   

प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी

उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)2017

   

वर्ष 2015 में किस राज्य में मृत्यु दर न्यूनतम थी,

उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)2017

   

जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।

उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre)2017

   

वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है।

उत्तर : 0.03 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)2017

   

जैव विविधता को अधिकतम संकट है।

उत्तर : प्राकृतिक निवास तथा वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre)2017

Showing 81-120 of 11,781 items.