योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम से महत्व का दर्जा दिया गया है

उत्तर : भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान ,
UPPCS (Pre)1991
UPPCS (Pre)1994

   

मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई?

उत्तर : 1980,
UPPCS (Pre)1991

   

कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है?

उत्तर : मीसा,
UPPCS (Pre)1991

   

मुख्य चुनाव आयुक्त को किस आधार पर पदच्युत किया जा सकता है?

उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर ,
UPPCS (Pre)1991
UPPCS (Mains)2002

   

भारत के संविधान में वर्णित किस एक समुदाय की परिभाषा नहीं दी गई है, उस समुदाय के लिए एक आयोग का गठन संसद द्वारा किया गया है वह समुदाय कौन है?

उत्तर : अल्पसंख्यक समुदाय,
UPPCS (Mains)1991

   

विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहां आयोजित हुआ?

उत्तर : ब्रिटेन 1982,
UPPCS (Pre)1991

   

वह कौन सा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दंडनीय है, और जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता?

उत्तर : आत्महत्या,
MPPCS (Pre)1991

   

सूर्य ग्रहण होता है

उत्तर : प्रतिपदा (New Moon Day) अथवा अमावस्या को ,
UPPCS (Pre)1991

   

मैगलस्न अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया था

उत्तर : शुक्र,
UPPCS (Pre)1991

   

विस्तृत उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं

उत्तर : कांगो घाटी में,
UPPCS (Pre)1991

   

दमन और दीव के बारे कौन से कथन सत्य हैं?

उत्तर : दमन और दीव के बीच खंभात की खाड़ी है; इसकी राजधानी दमन है,
MPPCS (Pre)1991

   

सू नहर जोड़ती है

उत्तर : सुपीरियर और “यूरोन को,
UPPCS (Pre)1991

   

जापान का विशालतम द्वीप है

उत्तर : होन्शू,
UPPCS (Pre)1991

   

महासागर में ज्वारभाटा की उत्पत्ति के कारण हैं

उत्तर : गुरूत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल ,
UPPCS (Pre)1991

   

भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है

उत्तर : लेह,
UPPCS (Pre)1991

   

आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिए विख्यात है?

उत्तर : स्वर्ण उत्पादन के लिए,
UPPCS (Pre)1991

   

कौन-सा तरीका मिट्टी की उर्वरता प्राप्त करने का नहीं है

उत्तर : बीज संशोधन,
MPPCS (Pre)1991

   

किस पौधे में फूल नहीं होते?

उत्तर : फर्न,
UPPCS (Pre)1991

   

राजस्थान (इंदिरा) नहर कहां से निकलती है?

उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)1991

   

संगमरमर क्या है

उत्तर : कायान्तरित चट्टान ,
UPPCS (Pre)1991

   

तवा परियोजना कहां से संबंधित है?

उत्तर : होशंगाबाद ,
MPPCS (Pre)1991

   

भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहां पर है?

उत्तर : भावनगर,
UPPCS (Pre)1991

   

रेलवे स्टाफ कालेज कहां स्थित है?

उत्तर : बड़ौदा,
UPPCS (Pre)1991

   

कंपनी अंश (शेयर) पर मर्यादित (Ltd.) होने का अर्थ है

उत्तर : शेयर धारकों का उत्तरदायित्व सीमित होना ,
MPPCS (Pre)1991

   

भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्र की सहायता से बनाया गया

उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)1991

   

लघु उद्योगों की समस्या है

उत्तर : पूंजी का अभाव, विपणन जानकारी का अभाव तथा कच्चे माल का अभाव,
UPPCS (Pre)1991

   

प्रत्यक्ष कर है

उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)1991

   

"ग्रीन हाउस प्रभाव" क्या है।

उत्तर : गैसों के वायुमंडल में जमा होने से पृथ्वी का वातावरण गर्म होना,
MPPCS (Pre)1991

   

भार हीनता होती है

उत्तर :

शून्य-गुरूत्वाकर्षण की स्थिति में

,
MPPCS (Pre)1991

   

सामान्यतः गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है?

उत्तर :

हीलियम

,
MPPCS (Pre)1991

   

पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है?

उत्तर : कोशिका भित्ति,
UPPCS (Pre)1991

   

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता हैं?

उत्तर :

छोटी आंत

,
UPPCS (Pre)1991

   

एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है?

उत्तर :

अस्थमा

,
MPPCS (Pre)1991

   

बी.सी.जी. का टीका किसमें लगाया जाता है?

उत्तर :

यक्ष्मा (टी.वी.),

,
UPPCS (Pre)1991

   

ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?

उत्तर :

गुर्दा

,
UPPCS (Pre)1991

   

मानव शरीर में कौन-सा भाग शरीर के ताप को नियंत्रित करता है?

उत्तर :

फेफड़ा

,
MPPCS (Pre)1991

   

कौन जानवर रेशे को अच्छी तरह पचा नहीं पाता

उत्तर :

सुअर

,
UPPCS (Pre)1991

   

हड़प्पा सभ्यता का संबद्ध किस सभ्यता से है?

उत्तर : सिंधु घाटी सभ्यता,
MPPCS (Pre)1990

   

सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्त्वपूर्ण कारक है

उत्तर : मृद्भांड,
UPPCS (Pre)1990

   

किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी?

उत्तर : राजगीर,
MPPCS (Pre)1990
UPPCS (Pre)2000

Showing 10,601-10,640 of 11,781 items.