पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन
26 नवंबर, 2022 को इसरो ने पीएसएलवी-सी54 से ईओएस-06 (EOS-06) उपग्रह तथा 8 नैनो-उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया।
- यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) की 56वीं उड़ान तथा PSLV-XL संस्करण की 24वीं उड़ान थी।
- EOS-06 उपग्रह को ओशनसैट-3.0 (Oceansat-3) का नाम भी दिया गया है, जो एक भू-प्रेक्षण उपग्रह (EOS) है।
- ईओएस-06 के अतिरिक्त 8 अन्य उपग्रहों में अमेरिकी कंपनी स्पेसफ्लाइट के 4 एस्ट्रोकास्ट उपग्रह, भारतीय कंपनी ध्रुव स्पेस लिमिटेड के 2 थायबोल्ट उपग्रह, भारतीय निजी कंपनी पिक्सेल (Pixxel) का एक नैनो उपग्रह ‘आनंद’ तथा यू आर राव उपग्रह केंद्र व इसरो का एक नैनो उपग्रह आईएनएस-2बी शामिल था।