रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 में संशोधन
केंद्र सरकार ने 25 अप्रैल, 2022 को रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 (Defence Acquisition Procedure 2020) में संशोधन की घोषणा की।
- अब रक्षा सेवाओं और भारतीय तटरक्षक बल की सभी आधुनिकीकरण जरूरतों को स्वदेशी रूप से सोर्स किया जाएगा।
- रक्षा उपकरणों का आयात तथा विदेशी उद्योग से पूंजी अधिग्रहण की प्राप्ति अब एक अपवाद के रूप में होगा और इसे केवल रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC)/रक्षा मंत्री की विशिष्ट स्वीकृति के साथ ही किया जा सकेगा।
- रक्षा मंत्रालय ने आईडेक्स पहल (iDEX initiative) के तहत परियोजनाओं के लिए प्रतीक्षा समय में भी कटौती करने का भी फैसला किया है।