कोवोवैक्स
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत निर्मित कोरोना वायरस वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ (COVOVAX) को आपातकालीन मंजूरी दे दी है।
महत्वपूर्ण तथ्यः अमेरिका - स्थित नोवावैक्स से लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीटड्ढूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित टीके को अब वैश्विक वैक्सीन-साझेदारी व्यवस्था ‘कोवैक्स’ (Covax) के हिस्से के रूप में वितरित किया जाएगा।
- इससे कम आय वाले देशों में अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए चल रहे प्रयासों को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलेगा।
- कम आय वाले देशों में, जिनमें से 41 अभी भी अपनी आबादी के 10% का टीकाकरण नहीं कर पाए हैं, जबकि 98 देश 40% आबादी के टीकाकरण तक नहीं पहुंच पाए हैं।