- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- शाहजहाँ
किसने कहा था ‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है’?
उत्तर : स्वामी दयानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?
उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1828 ई. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
‘देव समाज’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर : शिवनारायण अग्निहोत्री,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : शिवदयाल साहब,
UPPCS (Pre)
, 2002
शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?
उत्तर : 14 एवं 18,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
1856 में कौन-सा कानून पारित हुआ?
उत्तर : हिंदू विधवा पुनर्विवाह कानून,
UPPCS (Pre)
, 2001
‘गुलामगीरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
UPPCS (Pre)
, 2000
बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की?
उत्तर : 14 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
दयानंद सरस्वती द्वारा किसकी स्थापना की गई है?
उत्तर : आर्य समाज,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?
उत्तर : स्वामी दयानंद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
इस पर जोर दिया कि ईश्वर तक पहुंचने के कई मार्ग हो सकते हैं?
उत्तर : रामकृष्ण परमहंस,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
महात्मा ज्योतिराव फुले ने ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना कब की थी?
उत्तर : 24 सितंबर 1873 में,
UPPCS (Mains)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘वेदों की ओर चलो’ किसने कहा था?
उत्तर : दयानंद सरस्वती,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?
उत्तर : शिक्षित हिंदू मध्यम वर्ग,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था कौन-सी थी?
उत्तर : आत्मीय सभा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
उत्तर : 1829 ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिंदूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन हुए?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
41st BPSC (Pre)
, 1996
वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)
, 1995
महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
उत्तर : गोपाल हरि देशमुख,
MPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?
उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)
, 1995
महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में,
MPPCS (Pre)
, 1995
महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 1994
12 जून 1905 को ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ने,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?
उत्तर : पाश्चात्य शिक्षा,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में थियोसोफिकल सोसाइटी की सफलता का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
यह किसने कहा कि हिंदू धर्म का शुद्धतम रूप उपनिषदों में निहित है?
उत्तर : रामा राममोहन राय
यह कहा कि ब्रह्मवाद को विश्व धर्म बनाना चाहिए?
उत्तर : केशवचंद्र सेन
हिंदू धर्म की पहचान वेदों में संस्थापित धर्म से की?
उत्तर : दयानंद सरस्वती