- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- बांध नदियां एवं सिंचाई के साधन
प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव पर
UPPCS (Mains)
, 2010
कार के पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है
उत्तर : उत्तल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2015
सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है
उत्तर : अवतल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतििबम्ब किस भाग पर बनता है?
उत्तर : दृष्टि पटल
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
वे कौन से मूल वर्ण है जिनसे टीवी के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते है?
उत्तर : लाल, हरा, और नीला
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मरीजों के पेट के अन्दर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त "एण्डोस्कोप" किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है
उत्तर : नतोदर दर्पण (अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
क्षितिज के समीप सूर्य और चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है
उत्तर : अपवर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति माडुलन
UPPCS (Mains)
, 2007
हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का अपवर्तन
RAS/RTS (Pre)
, 2007
सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।
उत्तर : 7
UPPCS (Mains)
, 2007
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है
उत्तर : 390-780 nm के बीच
UPPCS (Mains)
, 2005
किसी तारे का रंग दर्शाता है
उत्तर : उसका ताप
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है
उत्तर : बैंगनी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
उत्तर : काला
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है
उत्तर : एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
47th BPSC (Pre)
, 2005
तीन रंग मूल रंग है। ये है
उत्तर : नीला, हरा और लाल
MPPCS (Pre)
, 2005
प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है
उत्तर : 3 x 10° मी./से.
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है
उत्तर : सफेद
RAS/RTS (Pre)
, 2003
प्रकाश का वेग सर्वाधिक किस माध्यम में होता है?
उत्तर : निर्वात्
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
उत्तर : निऑन
UPPCS (Pre)
, 2001
पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है
उत्तर : उत्तल लेंस
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसी वस्तु के त्रिविमिय (Three- Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है
उत्तर : होलोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2008
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
उत्तर : अवतल दर्पण
43rd BPSC (Pre)
, 1999
इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है
उत्तर : नीला, हरा, पीला
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।
उत्तर : यह नहीं देख सकते
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है
उत्तर : उत्तल लेंस
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है
उत्तर : तरंग एवं कण दोनों के समान
42nd BPSC (Pre)
, 1998
ऊर्जा रूपांतरणों में से किस के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?
उत्तर : प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 1998
सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग
उत्तर : 8.5 मिनट
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2006
यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी
उत्तर : 50 सेमी.
41st BPSC (Pre)
, 1996
एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है।
उत्तर : रोस्टर स्कैन
RAS/RTS (Pre)
, 1995
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।
उत्तर : वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है
उत्तर : इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1995
समुद्र नीला प्रतीत होता है
उत्तर : आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
40th BPSC (Pre)
, 1995