- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- क्षेत्रफल
कौन एक पंचायतों से संबंधित नहीं है?
उत्तर : संविधान (74वां) संशोधन अधिनियम ,
UPPCS (Mains)
, 2010
पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2010
मनरेगा कार्यक्रम में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संविधान के 73वें और 74वें संविधान किनके सृजन के लिए उत्तरदायी हैं?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग_ जिला नियोजन समिति_ राज्य वित्त आयोग,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
IAS (Pre)
, 2011
कौन भारतीय संविधान के (73वें (तिहत्तरवें) संशोधन में सम्मिलित हैं?
उत्तर : जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं के एक-तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 243घ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में नगर क्षेत्र के निर्धारण में जनसंख्या का क्या संबंध है?
उत्तर : 5000 न्यूनतम जनसंख्या, 400/किमी2 का जन घनत्व, 75% से अधिक पुरूष जनसंख्या का गैर कृषि कार्य में संलग्नता,
UPPCS (GIC)
, 2010
लखनऊ नगर के अंतर्गत सैन्य क्षेत्र को क्या कहते है?
उत्तर : छावनी परिषद,
UPPCS (GIC)
, 2010
कानपुर और गाजियाबाद स्थानीय शासन की किस श्रेणी में आते है?
उत्तर : नगर निगम,
UPPCS (GIC)
, 2010
काकोरी किस प्रकार के स्थानीय शासन की इकाई है?
उत्तर : नगर पालिका (नगर पंचायत),
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का अध्यक्ष किनके मध्य से निर्वाचित होता है?
उत्तर : जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में किसी नगरपालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : अपने नगर क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (GIC)
, 2010
अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार पंचायतों का स्वरुप कैसा होगा?
उत्तर : जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?
उत्तर : वी.के.आर. राव समिति ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुत किस समिति द्वारा की गई थी?
उत्तर : एल-एम- सिंधवी कमेटी,
UPPCS (Mains)
, 2008
संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति क्या है?
उत्तर : प्रशासनिक इकाई,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
स्थानीय शासन में कौन-सी विशेषता नहीं है?
उत्तर : केंद्रीय नियंत्रण,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां हुआ?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1959, नागौर (राजस्थान) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले कार्य किस अनुसूची में वर्णित हैं?
उत्तर : ग्यारहवीं अनुसूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय संविधान का 73वां संशोधन क्या प्रावधान करता है?
उत्तर : पंचायती चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों के समकक्ष बनाने का ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंद्ध 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : पी.वी. नरसिंहराव,
MPPCS (Pre)
, 2005
CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में छक्ब् द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि-स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था?
उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति ,
IAS (Pre)
, 2005
BPSC (Pre)
, 2011
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार है?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
अनुसूचित जातियों तथा जनजातियाें एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पंचायतीं राज में कौन से पद आरक्षित किए जा सकते है?
उत्तर : प्रधान, प्रमुख, अध्यक्ष (कुल पदों का 33%) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
संविधान के 73वें संशोधन ने क्या प्रावधान किया है
उत्तर : पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए_ महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए_ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण एवं 11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
पंचायत चुनाव कितने वर्षों पर होते हैं?
उत्तर : प्रत्येक पांच वर्षों में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं
उत्तर : ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013