- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खिलाफत आंदोलन
महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह का किसने विरोध किया था?
उत्तर : एन.जी. रंगा, ,
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर : 6 अप्रैल 1930 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबद्ध है?
उत्तर : राजकुमार शुक्ल,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर : अहमदाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उद्योगपतियों से कौन-से व्यक्ति लंबे समय तक ए.आई.सी.सी. के शजांची रहे तथा सन् 1930 में जेल भी गए?
उत्तर : जमनालाल बजाज,
47th BPSC (Pre)
, 2005
स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के करीबी अंग्रेज मित्र कौन थे?
उत्तर : रेवरेंड चार्ली एन्ड्रूज,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1901,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर : सत्याग्रह आश्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?
उत्तर : इंडियन ओपिनियन ,
UPPCS (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?
उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2002
चम्पारण में ‘तिनकठिया प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?
उत्तर : 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
करमचंद गांधी कहां के दीवान थे?
उत्तर : पोरबंदर के राजकोट के बीकानेर के ,
UPPCS (Pre)
, 2001
गांधी के नाम के पहले ‘महात्मा’ कब जोड़ा गया?
उत्तर : चम्पारण सत्याग्रह के दौरान ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
उत्तर : चम्पारण में ,
IAS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर : डरबन (द. अफ्रीका),
MPPCS (Pre)
, 1999
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद और अनुुग्रह नारायण सिन्हा ,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस आंदोलन से गांधीजी संबंधित नहीं थे?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
गांधीजी ने अपना पहला सत्याग्रह किसके लिए आरंभ किया?
उत्तर : मजदूरों को कम वेतन दिए जाने के विरुद्ध ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
उत्तर : 1915,
MPPCS (Pre)
, 1997
चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
नोआखली दंगो के समय में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे?
उत्तर : प्यारे लाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस सत्याग्रह आंदोलन में गांधी जी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
उत्तर : वायकोम सत्याग्रह,
41st BPSC (Pre)
, 1996
गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
उत्तर : सत्य की प्राप्ति का रास्ता,
UPPCS (Pre)
, 1994
वर्ष 1917-18 में अहमदाबाद में गांधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था?
उत्तर : मजदूरों ने ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
उत्तर : तिनकठिया प्रथा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)
, 1993
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
UPPCS (Pre)
, 1991
उत्तर : आत्मनियंत्रण,
MPPCS (Pre)
, 1990