- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गांधी युग
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ नीति किससे संबंधित है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स से,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (1861) की स्थापना किसके काल में हुई थी?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारतीय लोक सेवा का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी?
उत्तर : इंदौर के होल्कर राज्य ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को किसके द्वारा पुनः स्थापित किया गया?
उत्तर : 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?
उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
सहायक संधि (Subsidiary alliance) के अंतर्गत हैदराबाद मैसूर, अवध और सिधिया किस वर्ष शामिल हुए?
उत्तर : हैदराबाद (वर्ष 1798) मैसूर (1799) अवध (1801) सिंधिया (1804),
UPPCS (Mains)
, 2001
तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818) के दौरान अंग्रेज गवर्नर कौन था?
उत्तर : लार्ड हेस्टिंग्स,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था?
उत्तर : बंबई और थाणे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2004
1 नंबर 1883 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग ने,
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2009
1829 का सत्रहवां रेगुलेशन किसके शासन काल में लागू हुआ?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके शासन काल में हुई?
उत्तर : लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : ए.ओ.ह्यूम,
UPPCS (Pre)
, 1998
बंगाल के प्रथम गवर्नर कौन थे?
उत्तर : वारेन हेसि्ंटग्स (28 अप्रैल 1972-20 अक्टूबर 1774),
RAS/RTS (Pre)
, 1997
कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता’ की नीति के साथ जुड़ा है?
उत्तर : जॉन लॉरेंस,
UPPCS (Pre)
, 1997
किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले ‘पृथक निर्वाचन मंडल’ की व्यवस्था मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की?
उत्तर : लॉर्ड मिंटो,
MPPCS (Pre)
, 1997
किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
41st BPSC (Pre)
, 1996
47th BPSC (Pre)
, 2005
लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
उत्तर : पेशवा बाजीराव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : विलियम बैंटिक,
UPPCS (Pre)
, 1994
प्रेस पर से किसने प्रतिबंध हटाया?
उत्तर : चार्ल्स मेटाकाक,
UPPCS (Pre)
, 1994
19 जुलाई 1905 को किस वायसराय द्वारा बंग विभाजन (बंगाल विभाजन) की घोषण की गई?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 1765 से 1772 के मध्य बंगाल में दोहरे शासन की व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई?
उत्तर : राबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2008
किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों में सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर : अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
किस वर्ष महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
उत्तर : 1858 में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
विलियम बेंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई?
उत्तर : 1829 ई,
UPPCS (Mains)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2015