- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व कृषि और पशुपालन
‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किया?
उत्तर : चितरंजन दास,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2012
क्रांतिकारियों में से कौन काकोरी षड्यंत्र केस से जुड़ा नहीं है?
उत्तर : भगत सिंह,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय स्वतंत्रता के लिए फांसी पाने वाले प्रथम रिकार्डेड मुस्लिम का नाम बताएं?
उत्तर : अशफाकल्ला खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जेल में भूख हड़ताल के कारण किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु हुई?
उत्तर : जतिन दास,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
क्रांतिकारी गतिविधियों में लिप्त संगठन कौन थे?
उत्तर : अभिनव भारत अनुशीलन समिति,
UPPCS (Pre)
, 2004
बारींद्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया?
उत्तर : अनुशीलन समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
47th BPSC (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किसने कहा था? "दरो-दीवार पे हसरत की नजर करते हैं खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं"
उत्तर : वाजिद अली शाह ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को किस ‘वाद’ (केस) में फांसी की सजा सुनाई गई थी?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र केस,
UPPCS (Mains)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
राम प्रसाद बिस्मिल किस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से थे?
उत्तर : हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन,
UPPCS (Mains)
, 2002
वर्ष 1928 में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के स्थान पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किसने किया?
उत्तर : शचीन्द्रनाथ सान्याल चंद्रशेखर आजाद भगत सिह सुादेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
MPPCS (Pre)
, 2008
पंजाब नौजवान भारत सभा का गठन किसने किया?
उत्तर : भगत सिह (मार्च 1926) ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : भगत सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को कब फांसी दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षडयंत्र के मामले में फांसी पर चढ़ा दिया?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक नेताओं में एक थे
उत्तर : भगत सिंह,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
काकोरी षड्यंत्र प्रकरण का संबंध किस वर्ष से है?
उत्तर : 9 अगस्त 1925,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन किसके द्वारा गठित की गई थी?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?
उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)
, 1995
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?
उत्तर : मुठभेड़ में गोलियों से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2013
जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
कौन स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के शहीद थे?
उत्तर : खुदीराम बोस (18 वर्ष), जन्मः 3 दिसम्बर 1889 मृत्युः 11 अगस्त 1908,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
लाहौर षड्यंत्र कांड में किस क्रांतिकारी को फांसी नहीं हुई थी?
उत्तर : बटुकेश्वर दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1990
हावड़ा षड्यंत्र प्रकरण का संबंध किस वर्ष से है?
उत्तर : 1910
विक्टोरिया षड्यंत्र प्रकरण का संबंध किस वर्ष से है?
उत्तर : 1914
लाहौर षड्यंत्र प्रकरण का संबंध किस वर्ष से है?
उत्तर : 1916 (गदर राज्य क्रांति) और 1930 (भगतसिंह राजगुरू सुखदेव)