- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गुरुत्वाकर्षण
रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है तथा युद्ध संबंधित निर्णय के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति (कंमाडर इन चीफ), मंत्रिपरिषद की अनुशंसा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?
उत्तर : डॉ- जाकिर हुसैन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 111 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2004
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2015
दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
वराहगिरी वेंकट गिरी (वी-वी-गिरी) भारत के कार्यकारी राष्ट्रपति रहें, राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल था
उत्तर : भारत के चौथे राष्ट्रपति (वर्ष 1969-1974) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी_ नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक_ राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे?
उत्तर : बिहार से,
41st BPSC (Pre)
, 2001
राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष मतदान से ,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपति के चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु है
उत्तर : पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति में अंतर है
उत्तर : अमेरिकी राष्ट्रपति (प्रत्यक्ष निर्वाचन, वास्तविक कार्यपालक) - भारतीय राष्ट्रपति (अप्रत्यक्ष निर्वाचन, नामपत्र कार्यपालिका),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
ब्रिटिश सम्राट और भारत के राष्ट्रपति में प्रमुख अन्तर है
उत्तर : ब्रिटिश सम्राट (वंशानुगत) भारत का राष्ट्रपति (निर्वाचित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में केंद्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया गया है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधान सभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधान सभा की कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल की एक हजार के गुणकों के बराबर होती है। वर्तमान स्थिति (1997) जनसंख्याय् से तात्पर्य किस वर्ष की जनसंख्या द्वारा यथा अभिनिश्चित जनसंख्या से है?
भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
उत्तर : अपने पद ग्रहण के दिन से,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
उत्तर : एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : संसद द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति को कार्य-अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : महाभियोग द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1994
किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत के चौथे राष्ट्रपति
उत्तर : श्री. वी.वी. गिरि थे,
UPPCS (Pre)
, 1994
कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 160 में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं होता है
उत्तर : राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का,
38th BPSC (Pre)
, 1992
अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है
उत्तर : भारत के सर्वोच्च न्यायालय को ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : पढ़ा-लिखा हो ,
UPPCS (Pre)
, 1992