- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारतीय धर्म
पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किये जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है?
उत्तर : अयोध्या लेख,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस शासक के लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
उत्तर : गौतमीपुत्र शातकर्णि,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कुषाण राजवंश के सिक्के पाए जाते हैं
उत्तर : स्वर्ण एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गुप्त राजवंश के सिक्के पाए जाते हैं?
उत्तर : स्वर्ण एवं रजत के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सातवाहन राजवंश में सिक्के पाए जाते थे
उत्तर : चांदी, तांबा, सीसे तथा पोटीन के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कल्चुरी राजवंश में सिक्के बने होते थे
उत्तर : स्वर्ण, रजत एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रंगमहल संस्कृति संबंधित है
उत्तर : कुषाण युग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किया था?
उत्तर : विम कैडफिसेज ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?
उत्तर : चरक, जीवक,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
उत्तर : गौतमी पुत्र शातकर्णी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
किस हिंद-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे?
उत्तर : स्ट्रैटो II,
UPPCS (R.I.)
, 2014
बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोदार कराया?
उत्तर : रुद्रदामन प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2014
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
उत्तर : 81 ई. सन्,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसका उल्लेख कनिष्क के रबतक अभिलेख में नहीं है?
उत्तर : श्रावस्ती,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राजाओें में से कौन जैन धर्म का संरक्षक था?
उत्तर : खारवेल,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?
उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
उत्तर : कनिष्क,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)
, 2009
अश्वघोष किसका समकालीन था
उत्तर : कनिष्क का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था?
उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सिमुक किस वंश का संथापक था?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था
उत्तर : बुद्ध प्रतिमा के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था?
उत्तर : प्रतिष्ठान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित थे?
उत्तर : चेदि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
राजाओं में से किसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था?
उत्तर : खारवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
विक्रम एवं शक संवतों में कितना अंतर (वर्षों में) है?
उत्तर : 135 वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थीं?
उत्तर : कुषाण वंश,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है?
उत्तर : मत्स्य पुराण,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्के को जारी किया था
उत्तर : कुषाणों ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?
उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)
, 2005
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राचीन भारत में किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
उत्तर : कुषाण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?
उत्तर : कनवा (कण्व),
45th BPSC (Pre)
, 2001
बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई
उत्तर : कुषाणकाल में,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2000
राजा खारवेल का नाम जुड़ा है
उत्तर : हाथीगुम्फा लेख के साथ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘काव्य’ शैली की प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?
उत्तर : काठियावाड़ के रुद्रदामन के,
UPPCS (Pre)
, 1997
गांधार कला शैली एक संश्लेषण है
उत्तर : भारतीय तथा यूनानी कला का,
UPPCS (Pre)
, 1996